Fire Incidents: देश में आज आग लगने की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। पश्चिमी दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां पहुंच गई और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद से अब तक 26 लाशें निकाली जा चुकी हैं। जबकि 10 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआत में बचावकर्मियों ने एक महिला के मरने की जानकारी दी थी। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोग आग लगने पर बिल्डिंग से कूद गये और बुरी तरह घायल हो गये। बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी है और आशंका है कि मलबे से और कुछ लाशें बरामद हो सकती हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस घटना पर दुख जताया है और शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं।
#UPDATE | 26 bodies recovered in the fire at 3-storey commercial building which broke out this evening near Delhi's Mundka metro station: Sunil Choudhary, Deputy Chief Fire Officer, Delhi Fire Service pic.twitter.com/OpLo4J8uN8
— ANI (@ANI) May 13, 2022
कटरा में बस में लगी आग
जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक बड़े हादसे की खबर है। कटरा से श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू जा रही एक बस में अचानक आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग बुरी तरह झुलस गये। एडीजीपी जम्मू द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दुर्घटना कटरा से डेढ़ किलोमीटर दूर हुई। पुलिस के मुताबिक ये किसी आतंकी साजिश का मामला नहीं है, बल्कि ओवरहीटिंग की वजह से बस के टैंक में धमाका हुआ और आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत एवं बचाव दल के लोग मौके पर पहुंच गये। उन्होंने कुछ यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाल लिया और हादसे में झुलसे लोगों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
#UPDATE This was not a blast, but a bus tank explosion due to overheating (caused by weather). There are 3-4 casualties. 22 reportedly injured...: Deputy Commissioner Babila Rakwal, Reasi, Jammu & Kashmir pic.twitter.com/vvnBkcAsuc
— ANI (@ANI) May 13, 2022
Posted By: Shailendra Kumar