Mumbai drugs factory: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स के खिलाफ अपने अभियान में मुंबई में बड़ी कामयाबी हासिल की है। एनसीबी ने बीती रात मायानगरी के डोंगरी इलाके में ड्रग्स की बड़ी फैक्टरी पर छापा मारा। यह कार्रवाई सुबह तक जारी रही। यहां से भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ ही नकदी और हथियार भी बरामद हुए हैं। यह फैक्टरी गैंगस्टर चिंकू पठान की है। चिंकू पठान, करीम लाला का रिश्तेदार है और दाऊद इब्राहिम गैंग से भी जुड़ा रहा है। चिंकू पठान को बीती रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था। चिंंकू पठान के साथ पूछताछ के बाद कई ड्रग्स पेडलर का पता चला था। जब इनसे पूछताछ की गई तो इस ड्रग फैक्टरी का खुलासा हुआ। सवाल यही है कि दक्षिण मुंबई में इतनी बड़ी ड्रग्स फैक्टरी चल रही थी और पुलिस को कैसे पता नहीं चला? इसमें पुलिस की मिलीभगत की भी जांच हो रही है।
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद मुंबई में ड्रग्स का पता चला था। इसके बाद ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जांच में लगाया गया था। एनसीबी ने अब तक कई फिल्मी कलाकारों से पूछताछ की है। कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। एनसीबी के अधिकारियों का मानना है कि मायानगरी में युवा और हाई प्रोफाइल हस्तियां ड्रग्स के नश में उलझी हैं जिनका पता लगाया जाना जरूरी है।
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Mumbai drugs
- #Mumbai drugs Case
- #Mumbai drugs factory
- #Mumbai Gangster
- #Chinku Pathan
- #मुंबई ड्रग्स
- #एनसीबी
- #NCB