Niti Aayog Meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक नई दिल्ली में हो रही है। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं, वहीं अधिकांश गैरभाजपाई मुख्यमंत्रियों ने बैठक का बहिष्कार किया है। यहां पढ़िए ताजा अपडेट

LIVE 8th governing council meeting of Niti Aayog

अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, ममता बनर्जी, के चंद्रशेखर राव, अशोक गहलोत, नीतीश कुमार और एमके स्टालिन ने कहा है कि वे नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे।

प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में AAP सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के बहाने आरोप लगाया कि देश में सरकारों के बीच आपसी सहयोग को 'मजाक' बना दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की आठवीं बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं। 'विकास भारत @2047: टीम इंडिया की भूमिका' विषय पर आधारित बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान में नए कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जा रही है।

बैठक में प्रधानमंत्री 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

Posted By: Arvind Dubey

देश
देश