Nitish Kumar: NDA में जा सकते हैं नीतीश कुमार? अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, बोले- हमें उम्मीद है....
बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। ऐसे में दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक हर बड़े नेता की इस पर नजर है। यूपी के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस पर बयान दिया है।
By Anurag Mishra
Edited By: Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 26 Jan 2024 05:40:21 PM (IST)
Updated Date: Fri, 26 Jan 2024 05:44:00 PM (IST)
नीतीश कुमार पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। ऐसे में दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक हर बड़े नेता की इस पर नजर है। यूपी के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस पर बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद हलचल तेज हो सियासी हवा अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है।
अखिलेश बोले- नीतीश एनडीए में नहीं जाएंगे
अखिलेश यादव ने मीडिया से बिहार की राजनीति पर कहा कि हम को इस बात की उम्मीद है कि नीतीश कुमार फिर से भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में ही रहकर इसको मजबूत करेंगे। अखिलेश के बयान के इतर नीतीश और आरजेडी के बीच की दूरियां लगातार बढ़ती दिख रही हैं। भाजपा से लेकर नीतीश गुट के नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कभी नीतीश के एनडीए में जाने की खबर पर मुहर लग सकती है।
बिहार में नीतीश के पलटने की आशंका
बिहार में बीते कुछ दिनों से नीतीश कुमार को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। राजनीतिक घटनाक्रमों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह फिर से एनडीए के साथ जा सकते हैं। ऐसा होने पर यह इंडिया गठबंधन को बहुत बड़ा झटका होगा, क्यों कि नीतीश कुमार ने इसको बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि राजनीति में कभी भी किसी के लिए स्थायी रूप से दरवाजे बंद नहीं होते हैं।