Harish Rawat: कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान से पीओके को वापस लेने की मांग की है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लेना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में इसके बारे में प्रस्ताव पारित किया गया था। यह मोदी सरकार के एजेंडे में होना चाहिए। फिलहाल पाकिस्तान कमजोर स्थिति में है, हमें पीओके वापस लेना चाहिए।'
पीओके को छुड़ाना हमारा कर्तव्य- रावत
हरीश रावत ने कहा कि अधिकृत कश्मीर पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। जिसे छुड़ाना हमारा कर्तव्य है। बता दें पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने शनिवार को पीओके के रखचिकरी सेक्टर का दौरा किया था।
#WATCH | Delhi: It's our duty to take back PoK, a proposal was passed regarding it in Parliament during Congress govt...This should be on Modi govt's agenda. Currently, Pakistan is in a weak condition, we should take back PoK: Former Uttarakhand CM & Congress leader Harish Rawat pic.twitter.com/x9p5PZfPbl
— ANI (@ANI) December 4, 2022
असीम मुनीर की चेतावनी
भारत को चेतावनी देते हुए असीम मुनीर ने कहा कि अगर हमला हुआ तो पाकिस्तानी सेना मातृभूमि के हर इंच की रक्षा के लिए तैयार है। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि सभी शरणार्थी को उनकी जमीन और घरों को वापस कर देंगे।
यह भी पढ़ें-
शाही इमाम का विवादित बयान, मुस्लिम महिलाओं को टिकट देना इस्लाम के खिलाफ बगावत
स्टार्टअप्स के लिए बड़ी खबर, डाटा संरक्षण विधेयक के प्रविधानों से राहत दे सकती है सरकार
Posted By: Kushagra Valuskar
- Font Size
- Close
- # harish rawat
- # pok
- # pakistan
- # modi government
- # congress govt
- # हरीश रावत
- # पीओके
- # पाकिस्तान
- # मोदी सरकार
- # naidunia