Mann ki Baat Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात को संबोधित किया। यह मन की बात का 95 वां संस्करण रहा। पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत में कहा कि मन की बात कार्यक्रम अपने 100वें संस्करण की ओर बढ़ रहा है। देशों के लोगों से इस तरह बात करना, उनके विचार जानना मेरे लिए आध्यात्म से कम नहीं है। पीएम ने आगे कहा, G-20 की अध्यक्षता, हमारे लिए एक बड़ा अवसर है। हमें इस मौके का पूरा उपयोग करते हुए Global Good, विश्व कल्याण पर focus करना है।
PM Shri @narendramodi's Mann Ki Baat with the Nation, November 2022. #MannKiBaat https://t.co/FntOGfsa0s
— BJP (@BJP4India) November 27, 2022
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
आप कल्पना कर सकते हैं जो बच्चे कभी हाथ से कागज का हवाई जहाज बनाकर उड़ाया करते थे, उन्हें अब हवाई जहाज बनाने का मौका मिल रहा है। स्पेस को निजी क्षेत्र के लिए खोले जाने के बाद, युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं और रॉकेट बना रहे ये युवा मानो कह रहे हों- Sky is not the limit...
Posted By: Arvind Dubey
- Font Size
- Close