PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां राष्ट्रीय शिक्षा समागम के कार्यक्रम को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने सरकारी स्कूल में जाकर बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान बच्चे पीएम मोदी के पास खड़े नजर आए और अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। किसी ने शिव तांडव स्तोत्र का पाठ किया, तो किसी ने ढोल बजाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान प्रधानमंत्री स्कूल टीचर के रोल में नजर आए। उनके सवाल पूछने पर बच्चे यस सर बोलते नजर आए।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'आपको जो अच्छी योग मुद्रा आती है। वह करके दिखाओ।' इस पर बच्चे ने योग करके दिखाया। इसके अलावा एक स्टूडेंट ने ढोल बजाकर दिखाया। बच्चों की प्रतिभा देखकर प्रधानमंत्री अचंभित हो गए। कहा कि इन बच्चों के शिक्षकों से मिलना चाहूंगा। मोदी ने इस दौरान बच्चों से पूछा, 'क्या आप सफाई का ध्यान रखते हैं। इस पर बच्चे यस सर बोलते दिखे।'
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi had a free-wheeling interaction with children in Varanasi pic.twitter.com/fncXna5a3A
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 7, 2022
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा समागम को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति अब मातृभाषा में पढ़ाई के रास्ते खोल रही है। इसी क्रम में,संस्कृत जैसी प्राचीन भारतीय भाषाओं को भी आगे बढ़ाया जा रहा है। पीएम ने कहा, 'देश के एजुकेशन सेक्टर में एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम हुआ है। आज देश में बड़ी संख्या में नए कॉलेज खुल रहे हैं, नए विश्वविद्यालय खुल रहे हैं। नए आईआईटी और आईआईएम की स्थापना हो रही है।'
उन्होंने कहा कि दो सालों में देश राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की दिशा में कई ठोस कदम उठा चुका है। हमने हर पल इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जिंदा रखा है। मैं खुद कम से कम 25 सेमिनार में गया हूं और इसी विषय पर बोलता रहा हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आप सबको वर्तमान को संभालना है, आपके पहले जो करके गए हैं उसको आगे बढ़ाना है। आज जो काम कर रहे हैं, उनको भविष्य के लिए ही सोचना होगा, व्यवस्थाएं भी भविष्य के लिए ही विकसित करनी होंगी।'
Posted By: Shailendra Kumar
- Font Size
- Close