Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) को वार्षिक कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' 2023 में बोर्ड परीक्षा के छात्रों से बातचीत करेंगे। यह आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे होगा। इसमें करीब ढाई हजार स्टूडेंट्स, शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहेंगे। वहीं देश-दुनिया के अन्य छात्रों को इस वर्चुअल चर्चा से जोड़ने की तैयारी है।
कहां देख पाएंगे LIVE
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.education.gov.in/en पर इन लाइव ब्रॉडकास्ट की लिंक है।
155 देशों के छात्रों ने कराया पंजीकरण
एग्जाम को लेकर छात्रों से पीएम नरेंद्र मोदी की चर्चा अब देश में नहीं बल्कि दुनिया भर के छात्रों के बीच लोकप्रिय हो रही है। शुक्रवार को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए दुनिया के 155 देशों के छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इनमें अधिकांश भारतीय मूल के छात्र हैं।
इस साल छात्रों की संख्या दोगुनी
पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में दोगुने से अधिक छात्र, टीचर और अभिभावकों ने पंजीयन कराया है। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस बार 38.80 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। पिछले साल सिर्फ 15 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया था। मंत्रालय के मुताबिक, इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखी गई किताब 'एग्जाम वॉरियर्स' के नए संस्करण का विमोचन किया जाएगा।
Posted By: Kushagra Valuskar