Priyanka Vadra vs Mayawati: यूपी में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही, नेताओं की बयानाबाजी तेज होती जा रही है। ताजा खबर प्रियंका वाड्रा और मायावती से जुड़ी है। प्रियंका ने पहले खुद को यूपी चुनाव 2022 (UP Chunav 2022) में कांग्रेस का चेहरा बताया, फिर बयान से पलट गईं। इसके बाद प्रियंका वाड्रा ने मायावती की सक्रियता को लेकर बयान दिया। अब बारी थी बहनजी की। मायावती ने अपने ताजा ट्वीट में कांग्रेस और प्रियंका वाड्रा को जवाब दिया है। बसपा सुप्रीमो ने यूपी चुनाव में अपनी पार्टी को सबसे आगे बताते हुए लोगों से अपील की है कि वे कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें। पढ़िए बयानबाजी
Priyanka Vadra vs Mayawati: मायावती ने कांग्रेस को बताया वोट कटुआ पार्टी
मायावती पर प्रियंका ने कही थी ये बात: 'छह-सात महीने पहले हम सोचते थे कि उनकी (मायावती) पार्टी सक्रिय नहीं है, शायद वे चुनाव के करीब आने पर एक्टिव हो जाएं। हम भी बहुत हैरान थे कि चुनाव शुरू हो गया है, हम चुनाव के बीच में हैं और यह पार्टी अब तक सक्रिय नहीं हुई हैं। मैं समझ नहीं पा रही हूं कि वो (मायावती) इस बार इतना शांत क्यों हैं? संभव है कि भाजपा सरकार दबाव बना रही हो।'
मायावती का जवाब: 'यूपी विधानसभा आमचुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज़्यादा ख़स्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घण्टों के भीतर ही अपना स्टैण्ड बदल डाला है। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट ख़राब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें। यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नज़र में वोट काटने वाली पार्टियाँ हैं। ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहाँ सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की ज़रूरत है, जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नम्बर-1 पर है।'
Posted By: Arvind Dubey
- # Priyanka Vadra vs Mayawati
- # BSP Supremo Mayawati
- # Priyanka Gandhi Vadra vs Mayawati
- # UP Chunav 2022
- # UP Assembly Elections 2022
- # यूपी चुनाव 2022
- # प्रियंका गांधी वाड्रा
- # मायावती