Rahul Defamation Case: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जनता का पैसा निकालकर ऋण दिया गया। अडानी समूह की संपत्ति की कोई जानकारी नहीं ली गई।
Rahul Defamation Case Updates: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज (शुक्रवार) नौवां दिन है। राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर बीजेपी उनसे माफी मांगने की मांग कर रही है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस नेता की संसद सदस्यता रद्द कर जाए। इस मुद्दे पर लोकसभा में काफी हंगामा हुआ।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल को सजा के मुद्दे पर पार्टी की अगुआई में 14 विपक्षी दल विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला जा रहा है। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है। शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी की हाईलेवल मीटिंग करेंगे। 14 विपक्षी दल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। दलों का आरोप है कि सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष के नेताओं का टारगेट कर रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 5 अप्रैल को सुनवाई करेगी।
अब तक के अपडेट्स
- कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल गांधी की सजा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई।
- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जनता का पैसा निकालकर ऋण दिया गया। उनका (अडानी समूह) की संपत्ति की कोई जानकारी नहीं ली गई। आज एलआईसी कमजोर हो रहा है, बैंक कमजोर हो रहे हैं। इस पर हम जेपीसी चाहते हैं, लेकिन सरकार सुनना नहीं चाहती। खरगे ने कहा, ''राहुल गांधी सच बोल रहे हैं, उन्होंने संसद में अडानी से संबंधित मुद्दा रखा। क्या ये गलत है। आज राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया जा रहा। लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया जा रहा है। ऐसे ही चलता रहा तो इस देश में एक दिन तानाशाही आ जाएगी।''
- लोकसभा की कार्यवाही 27 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई।
- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जब कोर्ट का फैसला कांग्रेस के पक्ष में आता है तो ये अदालत की तारीफ करते हैं। कोर्ट का फैसला विरोध में आता है तो आलोचना करने लग जाते हैं। अदालत ने इन्हें माफी मांगने का समय दिया पर इन्होंने घमंड दिखाया।
- कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर विजय चौक पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
#WATCH दिल्ली पुलिस ने अडानी समूह के मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों को हिरासत में लिया। pic.twitter.com/XtEdQYHMyr
#WATCH दिल्ली: पुलिस ने विजय चौक पर घोषणा की है कि मार्च कर रहे विपक्षी सांसद आगे मार्च न करें क्योंकि धारा 144 सीआरपीसी लागू है। यहां किसी भी आंदोलन की अनुमति नहीं है।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK