Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश में दिए बयानों पर बवाल जारी है। भाजपा हमलावर है। वहीं कांग्रेस साफ कर चुकी है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे। इस बीच, शुक्रवार को भी संसद में काम नहीं हो सका। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर बयानबाजी करते रहे। राहुल गांधी ने भी अब तक अपने विवादित बयानों पर कोई सफाई नहींदी है।
वीडियो: कांग्रेस अध्यक्ष-राज्यसभा एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और अडानी समूह के मामले में जेपीसी जांच की मांग की। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी धरने में शामिल हुए।
#WATCH | Delhi: Opposition MPs, including Congress president-Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge and UPA chairperson Sonia Gandhi, protest in the Parliament premises and demand a JPC inquiry into the Adani Group issue.
Congress MP Rahul Gandhi is also at the protest. pic.twitter.com/aEZhN2z1BH
— ANI (@ANI) March 17, 2023
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर किया हमला
इस बीच, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस सांसद पर हमला बोला है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘राहुल गांधी जी, भारत लोकतंत्र की जननी है। दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक विरासत को नुकसान नहीं पहुंचा सकती। आज देश में आपकी पार्टी की कोई नहीं सुनता, जनता आप पर भरोसा नहीं करती। यही कारण है कि आपकी पार्टी का लगभग सफाया हो गया है।’
#WATCH | Rahul Gandhi, what is your intention when you demand the intervention of another country in the internal matters of India?: BJP President JP Nadda pic.twitter.com/UIblu2rP2v
— ANI (@ANI) March 17, 2023
इससे पहले कांग्रेस नेता ने लंदन में दिए उनके भाषणों पर संसद में जारी सत्तापक्ष के संग्राम पर पलटवार करते हुए कहा है कि संसद में अदाणी मुद्दे पर उनके उठाए सवालों को भटकाने के लिए सरकार की ओर से यह तमाशा किया जा रहा है।
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा,, मैं एक सांसद हूं और मेरे ऊपर संसद में आरोप लगे हैं। मैं संसद में ही आरोपों का जवाब दूंगा। यदि देश में लोकतंत्र है तो मुझे सदन में बोलने का मौका मिलेगा।
लंदन से लौटे राहुल गुरुवार को लोकसभा पहुंचे मगर सदन तत्काल स्थगित हो गया। उसके बाद उन्होंने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के साथ जाकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और अपना पक्ष रखने के लिए समय देने का अनुरोध किया।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि, मैंने स्पीकर से अनुरोध किया है कि सरकार के चार-चार मंत्रियों ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं, मेरा सांसद के नाते अधिकार है कि मैं सदन में इसका जवाब दूं।
माफी पर अड़ी भाजपा
विदेशी धरती पर देश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने राहुल पर हमला तेज कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल का अहंकार देश से बड़ा नहीं हो सकता है और यदि वे देश की 140 करोड़ जनता से माफी नहीं मांगते हैं तो भाजपा पूरे देश में उनके खिलाफ अभियान चलाएगी।
Posted By: Arvind Dubey
- Font Size
- Close