Railway Ticket Refund : किसान आंदोलन के कारण मंगलवार को रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। जगह-जगह रास्ता बंद होने अधिकतर यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन नहीं पहुंच सके। इन यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ा एलान किया है। रेलवे ने उन सभी लोगों के टिकट का पूरा पैसा वापस करने का निर्णय लिया है, जिन्हें दिल्ली से ट्रेन पकड़ना था, लेकिन वो समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सके। रेलवे की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि जिनकी भी ट्रेन आज रात 9 बजे तक दिल्ली से थी वो रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको टीडीआर फाइल करना होगा। जिन लोगों ने ई-टिकट बुक किया हुआ है उनको ई-टीडीआर फाइल करना होगा। यह सूचना दिल्ली क्षेत्र में आने वाले हर स्टेशन के लिए है। हालांकि यह सिर्फ रात 9 बजे तक की ट्रेनों पर ही लागू होगा।
Railway Ticket Refund : 2020 में कैंसिल हुए टिकटों की रिफंड अवधि तीन महीने बढ़ी
Railway Ticket Refund : रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेल मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण सुविधा देते हुए गत वर्ष के निरस्त हुए टिकटों को रिफंड करने की अवधि बढ़ा दी है। इससे कई लोगों को लाभ होगा क्योंकि समय रहते अधिकांश लोग अभी तक रिफंड की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके थे। रेल मंत्रालय ने कोरोना संकट के कारण पिछले वर्ष 21 मार्च से 30 जून के बीच की यात्रा के लिए निरस्त हुई ट्रेनों के काउंटर टिकटों के रिफंड दावे की समयावधि छह महीने से बढ़ाकर नौ महीने कर दी है। मंत्रालय ने बताया है कि उक्त समयावधि के दौरान यात्रा की तिथि से पीआरएस काउंटर टिकटों को नौ महीने तक आरक्षण काउंटरों पर निरस्त करा कर रिफंड लिया जा सकेगा। पूर्व में तय छह महीने की अवधि बीतने के बाद भी कई यात्रियों ने रेलवे जोनल कार्यालयों में रिफंड के लिए टिकट और आवेदन भेजे थे। उन्हें भी पूरा रिफंड मिलेगा। इसके पहले मंत्रालय ने यह सुविधा तीन दिन से बढ़ाकर छह महीने कर दिया था। मालूम हो कि गत वर्ष मार्च में लॉकडाउन घोषित किए जाने पर रेलवे ने सभी नियमित ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया था। उस समय टिकट निरस्त कराने की अवधि तीन दिन से बढ़ाकर तीन महीना करने की घोषणा की थी, जिसे मई में छह महीने तक विस्तारित किया गया। यह कदम काउंटरों पर टिकट रिफंड कराने वालों की भीड़ नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया था।
Passengers who are not able to reach stations & catch trains in Delhi area stations due to Kisan agitation are requested to apply for full refund of all trains departing from all stations of Delhi area upto 2100 hrs today through TDR & e-TDR for e-tickets: CPRO, Northern Railway
— ANI (@ANI) January 26, 2021
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Railway Ticket Refund
- #Railway Time Table
- #New Railway Time Table
- #Railway Updated Time Table
- #Railway Time Table 1 December
- #PNR
- #PNR Status
- #IRCTC
- #Shatabdi Express
- #Rajdhani Express
- #Indian Railways
- #Railway News