Republic Day 2023 : हैदराबाद। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने मुख्यमंत्री केसीआर के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह चाहती थी कि मैं अपने राजभवन में ही ध्वज फहराऊ। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेश में कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया। राज्यपाल ने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि राजभवन में होने वाले गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सीएम के चंद्रशेखर राव आएंगे।
सीएम को लिखा था पत्र
उन्होंने सीएम को प्रदेश में भव्य तरीके से गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के लिए दो महीने पहले पत्र लिखा था। इसके जवाब में उन्हें जो पत्र मिला उसमें कहा गया कि कार्यक्रम राजभवन में ही आयोजित किया जाए। पत्र में केसीआर ने इस बात का जिक्र भी नहीं किया था कि वे इस समारोह में शामिल होंगे या नहीं।
गणतंत्र दिवस पर केंद्र के निर्देशों का नहीं किया पालन
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के द्वारा भेजे गए निर्देशों का पालन ही नहीं किया। तेलंगाना सरकार ने संविधान का सम्मान नहीं किया, यह घटना इतिहास में दर्ज होगी।
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close