Smriti Irani in Parliament: गौतम अदाणी मामले पर आज संसद में वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर काफी आरोप लगाए। शाम को केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने उनके आरोपों का जमकर पलटवार किया। अब राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी मंगलवार दोपहर लोकसभा में साढ़े तीन बजे जवाब देंगे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा में जमकर कांग्रेस की खबर ली। उन्‍होंने कहा, फुर्सतगंज नामक एक हवाई अड्डा है। जमीन सरकारी है लेकिन परिवार ने बेटे-बेटी के नाम पर हॉस्टल खोल रखा है। पीएम सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर इन्फ्रा बनाते हैं लेकिन वहां राहुल और प्रियंका के नाम पर हॉस्टल बनाए गए हैं। स्‍मृति ईरानी ने कहा कि 30 साल से अमेठी की जनता को कहा गया कि मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। लेकिन आप अमेठी जाएंगे तो पाएंगे कि इस एक परिवार ने मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित जमीन पर अपना गेस्ट हाउस बना लिया है।

सदन में राहुल का हमला

अदाणी के दूसरे सबसे अमीर बनने के पीछे का जादू सरकार का हाथ है-राजनीतिक रिश्ते के जरिये कारोबार को छलांग देने पर आक्सफोर्ड को अध्ययन करना चाहिए-तमिलनाडु से कश्मीर तक हर जगह अदाणी-अदाणी का नाम सुनाई दे रहा है-अदाणी समूह को रक्षा क्षेत्र का अनुभव नहीं होने के बावजूद उन्हें कारोबार सौंपा गया। भाजपा का यह पलटवार

2010 में अदाणी को मनमोहन सरकार ने दिया था कोयला खदान का ठेका। अदाणी ने प्रगति के लिए राहुल का रास्ता चुना। नेशनल हेराल्ड का मामला सामने है, जिन 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा, उनमें 18 लाख अमेठी में रहते हैं। राहुल को याद करना चाहिए, राबर्ट वाड्रा के डीएलएफ घोटाले में क्या हुआ।

Posted By: Navodit Saktawat

देश
देश
  • Font Size
  • Close