Tamil Nadu: तमिलनाडु के मंत्री एसएम नासर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह डीएमके कार्यकर्ता पर पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री नासर एक जगह पर खड़े हैं। उनके पीछ भी कुछ लोग हैं। वह किसी कार्यकर्ता पर गुस्सा होते दिख रहे हैं। दरअसल एसएम नासर के लिए कुर्सी लाने में देरी हो गई थी। जिसके बाद मंत्री जी आगबबूला हो गए। समाचार एजेंसी ANI ने वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है।
गलत जानकारी देकर सुर्खियां बटोरी
बता दें एसएम नायर दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री हैं। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में अवाडी निर्वाचन क्षेत्र से इलेक्शन लड़ा था और माफा पांडियाराजन को हराया था। पिछले साल नासर ने गलत जानकारी फैलाकर सुर्खियां बटोरी थीं। कहा था कि भारत सरकार ने दूध पर GST लगा दिया है।
दूध पर लगा जीएसटी?
डीएमके मंत्री 4 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के स्वामित्व वाले आविन द्वारा दूध की कीमतें बढ़ाए जाने पर बोल रहे थे। तब गाय के दूध 32 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये कर दिया गया। भैंस के दूध की कीमत 44 रुपये हो गई। वहीं आविन के फुल क्रीम दूध के दाम 12 रुपये बढ़ाए गए। अब उसका दाम 60 रुपये है।
#WATCH | Tamil Nadu Minister SM Nasar throws a stone at party workers in Tiruvallur for delaying in bringing chairs for him to sit pic.twitter.com/Q3f52Zjp7F
— ANI (@ANI) January 24, 2023
भाजपा ने साधा था निशाना
DMK मंत्री नासर ने कहा था कि केंद्र ने दूध पर जीएसटी लगा दिया है। जीएसटी लगाए जाने से दूध की कीमत में इजाफा हुआ है। तब भाजपा ने डीएमके मंत्री पर निशाना साधा था। राज्य बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा था कि उनको यह नहीं पता कि दूध जीएसटी के दायरे से बाहर है।
Posted By: Kushagra Valuskar
- Font Size
- Close