शहर चुनें close
आपके शहर की खबरें आपके करीब
blinkLive Blog

Top Video Stories Today: कैसा दिखेगा 75 रुपये का सिक्का, क्या होगी खासियत, देखिए स्पेशल वीडियो

Arvind DubeyUpdated Date:   | Sat, 27 May 2023 06:12 PM (IST)Published Date: | Sat, 27 May 2023 09:38 AM (IST)

Rs 75 Coin

HIGHLIGHTS

  1. रविवार को पीएम मोदी करेंगे संसद भवन का उद्घाटन
  2. विपक्षी दलों ने किया है इस कार्यक्रम का विरोध
  3. इस मौके पर जारी होगा 75 रुपए का सिक्का

Top Video Stories Today: देश में नए संसद भवन (New Sansad bhavan) का उद्घाटन (Inauguration ) चर्चा का विषय बना हुआ है। राजनीति करने वाले राजनीति कर रहे हैं, लेकिन देश की जनता इसकी भव्यता पर गर्व कर रही है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। वहीं मौसम (Weather News) का असर भी आम नागरिकों पर पड़ रहा है। कहीं भीषण गर्मी पड़ रही है तो हीं बेमौसम बारिश हो रही है। वहीं केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हर उस दल से समर्थन मांग रहे हैं, जिसे अब तक उनकी पार्टी कोसती रही है। इससे साल 2024 के पहले सियासी पारा चढ़ गया है। यहां वीडियो स्टोरी के रूप में देखिए आज की बड़ी खबरें

t:

Top Video Stories Today: How will the 75 rupee coin look, what will be the specialty, watch special video

27 May 2023
  • 02:55 PM

    New Parliament Building क्यों बनानी पड़ी? पुरानी संसद से कैसे अलग है नया संसद भवन

     New Parliament Building: इस एपिसोड में आप देखेंगे कि संसद भवन अंदर से देखने में कैसा है, कितने कमरे बने.. किसका क्या महत्व था.. सेंट्रल हॉल की अहमियत क्या है, लोकसभा के कार्पेट का रंग हरा क्यों है और राज्यसभा का कार्पेट लाल क्यों है। कितने पिलरों पर टिका है ये भवन और क्यों ये अब मरम्मत से ऊपर जा चुका है। क्यों एक नए संसद भवन की जरूरत पड़ने लगी थी।

  • 02:26 PM

    Weather Update: कितने दिन तक होगी बारिश? IMD ने जारी किया Alert

     Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया... बारिश होने से तापमान में गिरावट तो आई है, लेकिन कुछ ही दिनों में मौसम और सुहावना होने वाला है। IMD ने मानसून को लेकर एक और अपडेट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर तमाम आशंकाओं को फिर से खारिज किया और अपने दूसरे अनुमान में भी सामान्य बारिश की स्थिति बताई है। अल नीनो के असर के बावजूद जून से सितंबर के बीच 96-104% तक बारिश हो सकती है। इसके पहले मौसम विभाग ने 11 अप्रैल को मानसूनी वर्षा का पहला अनुमान जारी किया था। उसमें भी सामान्य वर्षा का आकलन किया गया था। अब तीसरा अनुमान जून में जारी किया जाएगा, जिसमें जुलाई और उसके बाद के महीनों में वर्षा की मात्रा की भविष्यवाणी की जाएगी।

  • 02:16 PM

    UPSC Prelims 2023: पहली बार देने जा रहे हैं UPSC Prelims तो इन बातों का रखें खास ध्यान

     UPSC Prelims 2023: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा यानि Prelims का आयोजन 28 मई को होना है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission,UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में की जाएगी.. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थियों को इन प्रवेश पत्र के साथ कल निर्धारित किए गए एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। अगर आप भी Prelims की परीक्षा देने जा रहे हैं तो कुछ दिशा-निर्देशों का भी ध्यान रखना होगा। परीक्षार्थी ओएमआर व अटेंडेंस शीट भरने के लिए अपने साथ ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन जरूर ले जाएं इसके साथ ही कई गाइडलाइन्स को फॉलो करना जरूरी होता है.. आइए जानते हैं इस वीडियो में..

  • 01:18 PM

    नई संसद भवन बिल्डिंग का ताजा वीडियो

    नई संसद भवन बिल्डिंग का ताजा वीडियो 

  • 11:53 AM

    Govt To Release New Rs 75 Coin: कैसा दिखेगा 75 रुपये का सिक्का, क्या होगी खासियत?

    पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 28 मई को नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन करने वाले हैं। इस खास अवसर पर 75 रुपये का एक सिक्का भी लॉन्च किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये के सिक्के की ढलाई की जानकारी दी। आपको बताते हैं कि इस सिक्के की क्या खासियत होंगी। अधिसूचना के अनुसार, 75 रुपये के इस सिक्के पर संसद परिसर की छवि होगी। ये सिक्का 44 मिलीमीटर व्यास का होगा। सिक्के में 50% चांदी, 40% तांबा, 5% निकल और 5% जस्ता का मिश्रण होगा। इसका वजन 35 ग्राम होगा। कोलकाता की टकसाल में ये सिक्का बनाया गया है। 

  • 10:04 AM

    MP Board 10th Topper Story

     मैकेनिक की बेटी Prachi ने बढ़ाया Indore का मान, जानें क्या है उनका सपना

  • 10:03 AM

    Meerut में BJP पार्षदों से भिड़ गए Owaisi के पार्षद

     Uttar Pradesh के Meerut में नगर निगम के शपथ ग्रहण के दौरान जमकर हंगामा हुआ. Vande Mataram गाने को लेकर हुए विवाद में BJP और Asaduddin Owaisi की पार्टी AIMIM के पार्षदों के बीच मारपीट भी हुई. इसके बाद जिला प्रशासन के आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए और AIMIM के पार्षदों को बाहर निकाला.

  • 10:00 AM

    9 Years Of Modi Government

      पीएम मोदी के 9 साल पूरे, सरकार के बड़े फैसले जिसने बदली देश की तस्वीर 

  • 09:59 AM

    अंदर से ऐसा दिखता है नया संसद भवन

     अंदर से ऐसा दिखता है नया संसद भवन

बड़ी खबरें
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK
Share Market
WTC Final
Election 2023 News
Gujarati Jagran News
9 जून से शुरू होने जा रहे हैं चोर पंचक, इस राशि के लोग न करें पैसों का लेनदेन
youtube