UP Budget 2021: उत्तर प्रदेस की योगी सरकार ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश कर दिया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट नाम दिया जाएगा और इसके लिए बजट में 101 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की जा रही है। बजट में गौशालाओं के लिए 80 करोड़ रुपये और स्मार्ट सिटी के लिए 175 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मौजूदा योगी सरकार का यह पांचवां बजट है और अलगे साल होने वाले विधानसभा चुनाव पहले आखिरी पूर्ण बजट है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में यह प्रदेश का पहला पेपरलेस बजट है। ये बजट 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ से ज्यादा का है, जो कि अब तक यूपी का सबसे बड़ा बजट कहा जा रहा है। बजट में दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर के लिए 1326 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़ रुपये, मध्य गंगा नहर परियोजना को 1137 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
(खबर अपडेट हो रही है....)
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #UP Budget 2021
- #Maryada Purushottam Shriram Airport in Ayodhya
- #UP Budget 2021 Highlights
- #उत्तर प्रदेश बजट 2021