यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने चारबाग कमिश्नरेट के तहत सरकारी नौकरियों के लिए फर्जी तरीके से पैसा इकट्ठा करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। इनसे 49 जाली नियुक्ति पत्र और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की जांच चल रही है।
आतंकी फंडिंग मामले में तलाशी
दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर में प्रदेश जांच एजेंसी (एसआइए) ने आतंकी फंडिग के सिलसिले में शुक्रवार को श्रीनगर में छह जगह तलाशी ली। इस दौरान एसआइए ने आतंकी फंडिग से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कुछ अन्य डिजिटल उपकरण भी जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार, कश्मीर में आतंकी व अलगाववादी गतिविधियों के लिए विभिन्न माध्यमों से पैसे जुटाने वाले तत्वों के खिलाफ जारी जांच के तहत एसआइए ने सुबह श्रीनगर में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ करीब छह जगहों पर तलाशी ली। एसआइए ने बताया कि सभी आवश्यक सुबूत जमा करने के बाद ही आज की कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है जिन लोग के घरों पर छापे मारे गए हैं वे विभिन्न स्त्रोतों से पैसा जुटाकर कश्मीर में सक्रिय लश्कर, हिजबुल, जैश और टीआरएफ के अलावा विभिन्न अलगाववादी संगठनों से जुड़े लोगों में बांटते थे। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों के घरों में तलाशी ली गई है, इनमें से कुछ सरहद पार बैठे कश्मीरी आतंकियों के रिश्तेदार बताए जाते हैं और प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी से भी प्रत्यक्ष या परोक्ष तरीके से संबंधित रहे हैं।
UP|Special Task Force(STF) arrested a gang under Charbagh Commissionerate for collecting money fraudulently for government jobs;49 forged appointment letters &6 mobile phones were recovered. FIR was registered against the arrested accused in Lucknow. An investigation is underway. pic.twitter.com/YpoIinKAUA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 3, 2023
Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close