Uttar Pradesh Panchayat Chunav 2021: उत्तरप्रदेश पंचायत चुनाव में नाम वापसी का समय निकल चुका है और अब उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं। इस बीच गोरखपुर की एक ग्राम पंचायत में चुनावी समीकरण काफी रोचक हो चुके हैं। यहां पति-पत्नी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। परफार्मेंस ग्रांट के लिए चयनित विकास खंड भटहट की ग्राम पंचायत औरंगाबाद में मौजूदा प्रधान मांडवी देवी और उनके पति आमने-सामने हो गए हैं। पति-पत्नी के आमने-सामने आ जाने से लोग काफी अचंभित हैं। पहले आरक्षण सूची में औरंगाबाद गांव की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई थी। इसके चलते मौजूदा सरपंच ही मुकाबले से बाहर हो गई थी। पर, बाद में यह सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हो गई। इसके बाद मनचाहा चुनाव चिन्ह पाने की चाहत में पति और पत्नी दोनों ने पर्चा भर दिया। दोनों को इस बात का डर था कि कहीं अंतिम समय में चुनाव चिन्ह बदल न जाए। इस वजह से दोनों में से किसी ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया और अब एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। औरंगाबाद गांव के लिए परफार्मेंस ग्रांट के तहत तीन करोड़ 48 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं ।
लापरवाही पड़ गई भारी
चरगांवा ब्लाक में एक महिला प्रत्याशी लापरवाही के चलते चुनाव से बाहर हो गई। इस महिला ने दो सेट में पर्चा खरीदा था, लेकिन एक ही सेट भरा। बाद में उन्होंने वह पर्चा भी वापस ले लिया और यह मानकर बैठी रही कि उसने दूसरा पर्चा भी भरा है। जब वो प्रतीक चिन्ह लेने ब्लाक पहुंचीं तो उन्हें गलती का एहसास हुआ। काफी देर तक वह रिटर्निंग आफिसर के सामने मिन्नतें करती रहीं लेकिन आरओ ने कुछ मदद कर पाने में असमर्थता जताई।
गोरखपुर के एक वार्ड में 24 प्रत्याशी
पर्चा वापसी के दिन 150 से अधिक पर्चे वापस लिए गए, जिसके बाद तस्वीर साफ हो चुकी है। जिला पंचायत सदस्य पद के 68 वार्डों में करीब 869 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे कम चार प्रत्याशी वार्ड नंबर 38 में हैं तो सर्वाधिक 24 प्रत्याशी वार्ड संख्या 29 में हैं। बुधवार को जिला मुख्यालय में नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया।
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Uttar Pradesh Panchayat Chunav 2021
- #Panchayat Chunav 2021
- #gorakhpur-city-politics
- #news
- #state
- #UP Panchayat Election
- #Husband and wife face to face in panchayat elections
- #Husband wife contest in elections
- #Electoral contest between husband and wife
- #UP Politics
- #Top Gorakhpur News
- #Gorakhpur news
- #यूपी पंचायत चुनाव
- #पंचायत चुनाव में पति-पत्नी आमने सामने
- #चुनाव में पति पत्नी में मुकाबला
- #News
- #National News
- #Uttar Pradesh news