Akhilesh Yadav Convoy Accident: यूपी के हरदोई में आज सपा नेता अखिलेश यादव का काफिला दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। इसमें कई लोग घायल हो गए। जिन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ उनके काफ‍िले में कई गाड़‍ियां चल रही थीं। बताया जा रहा है कि यह गाड़‍ियां आपस में टकरा गईं। करीब 6 गाड़‍ियां टकराई हैं।

गाड़‍ियां टकराने के बाद काफ‍िले में ही शा‍मिल कई लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से अस्‍पताल ले जाया गया है। अख‍िलेश यादव हरदोई के हरपालपुर क्षेत्र के बैठापुर गांव में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। फरहत नगर रेलवे क्रासिंग के पास कोई सामने आया तो एक गाड़ी ने ब्रेक लगा दिए। पीछे चल रहे कई वाहनों ने भी जब ब्रेक लगाए तो स्‍पीड तेज होने के कारण गाड़‍ियां आपस में टकरा गईं।

अखिलेश के "शूद्र" वाले बयान पर बिफरीं मायावती, याद दिलाया गेस्ट हाउस कांड

बसपा प्रमुख मायावती ने शूद्रों को लेकर की जा रही राजनीति को लेकर सपा पर हमला बोला है। उन्होंने इस शब्द विशेष पर आपत्ति जताते हुए सपा और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को गेस्ट हाउस कांड की याद भी दिलाई है। मायावती ने शुक्रवार को अपने ट््‌वीट के जरिए सपा प्रमुख को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी है। मायावती के इस Tweet को कमजोर वर्ग के वोट बैंक को साधने की राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

मायावती ने कहा कि देश में कमजोर व उपेक्षित वर्गों का ग्रंथ श्रीरामचरितमानस व मनुस्मृति नहीं बल्कि भारतीय संविधान है, जिसमें बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर ने इन वर्गों को शूद्रों की नहीं बल्कि एससी, एसटी व ओबीसी की संज्ञा दी है। अतः इन्हें शूद्र कहकर सपा इनका अपमान न करे तथा न ही संविधान की अवहेलना करे।

Posted By: Navodit Saktawat

देश
देश
  • Font Size
  • Close