कोरोना के खिलाफ जंग में दुनियाभर के हेल्थ वर्कर अपनी जांन को दांव पर लगाकर दिन रात मेहनत कर रहे हैं। सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए यह बहुत ही तनाव भरा समय है। ऐसे में खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए मनोरंजन भी जरूरी है। मनोरंजन के लिए कई बार हेल्थ वर्कर डांस का सहारा लेते हैं। सोशल मीडिया पर इससे पहले भी कई हेल्थ वर्कर का डांस वायरल हो चुका है। इस बार केरल के दो मेडिकल स्टुडेंट का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में केरल के दोनों मेडिकल स्टुडेंट Rasputin गाने में अपने डांस मूव्स का जलवा दिखा रहे हैं। नीले रंग के कपड़ों में दोनों अपने कॉलेज कॉरिडोर में डांस कर रहे हैं। इस दौरान उनका फुटवर्क और एक्सप्रेशन शानदार हैं। इन दोनों डांसर का नाम है जानकी एम ओमकुमार और नवीन के रजक। दोनों ही ट्रिसूर मेडिकल कॉलेज के स्टुडेंट हैं। नवीन अपने कॉलेज के चौथे साल में हैं, जबकि जानकी तीसरे साल में हैं। दोनों ही प्रोफेशनल डांसर हैं और उन्होंने डांस की ट्रेनिंग ली हुई है। ये दोनों स्टुडेंट कॉलज की डांस टीम का भी हिस्सा थे।
सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुका है वीडियो
शुरुआत में नवीन ने इंस्टाग्राम पर डांस की वीडियो शेयर की थी। पर, अब यह वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुकी है। सभी लोग सोशल मीडिया पर दोनों के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लगातार यह वीडियो अलग-अलग अकाउंट से शेयर हो रही है और हर जगह इसे जमकर तारीफें मिल रही हैं।
Stylish dancing medicos@srinivasaiims @ajay43 @ProsaicView pic.twitter.com/yyEW1wWdTs
— Judish Raj (@JudishRaj) March 31, 2021
एक यूजर ने लिखा “मुझे इस वीडियो के देखकर जलन हो रही है, पर मैं भी तारीफ करने के लिए मजबूर हूं। मैं भी इनकी तरह कूल बनना चाहता हूं।“
Stylish dancing medicos@srinivasaiims @ajay43 @ProsaicView pic.twitter.com/yyEW1wWdTs
— Judish Raj (@JudishRaj) March 31, 2021
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Viral Video
- #dance
- #dance Video
- #medical students
- #Corona virus
- #Dance moves
- #social media
- #internet
- #Eyebrow trick
- #वायरल वीडियो