Weather Alert April 8 : मौसम विभाग ने बुधवार के दिन देश के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश और कुछ जगहों पर बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश की हो सकती है। दिल्ली में आसमान में बादल रहने की संभावना है, पर मौसम साफ रहेगा। बुधवार को काफी तेज हवाएं चल सकती हैं। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक तेज हवाएं चलेंगी। बुधवार को कोलकाता में बारिश की संभावना नहीं है लेकिन 9 और 10 अप्रैल को गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 11 अप्रैल से आसमान साफ रहेगा और तापमान भी ज्यादा होगा।
बिहार में सामान्य रहेगा मौसम
बिहार के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले कुछ दिन तक आसमान साफ रहेगा। तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में आसमान साफ रहेगा और तापमान भी स्थिर रहेगा। लखनऊ और इसके आसपास के इलाकों में भी मौसम सामान्य रहेगा लेकिन यहां गर्मी का असर ज्यादा रहेगा। तराई वाले इलाकों में बुधवार को बारिश हो सकती है।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Weather Alert April 8
- #Weather Update
- #Weather Report
- #Weather Forecast
- #Weather India
- #Weather News
- #Weather Prediction
- #Weather new Update
- #Weather News in Hindi
- #मौसम खबर
- #मौसम
- #Weather
- #Weather today at my location in hindi
- #April weather in India
- #IMD Alert
- #Summer rain
- #बारिश
- #Barish
- ##WeatherUpdate #weather #weatherforecast #weatherreport #WeatherAlert #weatherchallenge #WeatherAdvisory #weatheraware #WeatherAuthority #weatherapp