Weather Alert : इस समय देश भर में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। बीते सप्ताह जहां दक्षिण भारत में समुद्री तूफान के चलते तेज बारिश देखने को मिली, वहीं मध्य और उत्तरी भारत में अभी भी उमस और गर्मी बनी हुई है। हालांकि रात के समय तापमान कम हो जाता है लेकिन दिन में झुलसाने वाली गर्मी रहती है। मौसम के जानकारों का कहना है कि मध्य प्रदेश, गुजरात सहित कुछ राज्यों में 17 से 19 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। जानिये अगले दो दिनों में देश में कहां कैसा मौसम रहेगा। भारतीय मौसम विभाग IMD के अनुसार पूर्व-मध्य और आसपास के पूर्वोत्तर अरब सागर में आज सुबह एक अवसाद बना हुआ है। अगले 48 घंटों के दौरान इसके भारतीय तट से दूर, पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। स्कायमेट वेदर के अनुसार 16 से 19 अक्टूबर के बीच मध्य प्रदेश और गुजरात के अनेक जिलों में हल्की से मध्यम और एक-स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात के दक्षिणी भागों, सौराष्ट्र और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में आज से बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात से मॉनसून सामान्यतः 15 अक्टूबर तक वापस लौट जाता है लेकिन इस बार अक्टूबर की शुरुआत से ही बंगाल की खाड़ी में उठ रहे एक के बाद एक सक्रिय मौसमी सिस्टमों के चलते मॉनसून की वापसी में देरी हो रही है। ओडिशा में 19 से 21 अक्टूबर के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं। आंध्र प्रदेश में 20 अक्टूबर को और शेष तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 21 अक्टूबर को बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी की तरफ से आए डिप्रेशन के कारण मध्य भारत के भागों में मौसम सक्रिय हुआ और यह सिस्टम अब महाराष्ट्र को पार कर चुका है और अरब सागर के मध्य-पूर्व के हिस्सों पर निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में सक्रिय है।
इस राज्य में 20 अक्टूबर को भारी से भारी बारिश का अलर्ट
ओडिशा में मौसम करवट बदल रहा है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से किसान भी मुसीबत में आ गया है। कम दबाव के प्रभाव से प्रदेश में हो रही बारिश का दौर अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है कि 19 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में और एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की बात सामने आयी है। स्थानीय मौसम विभाग ने कहा कि इसके प्रभाव से 20 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ जिलो में भारी से भारी बारिश होने की सम्भावना है। ऐसे में इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 20 अक्टूबर को जिन जिलों में भारी बारिश होने वाली है, उसमें कोरापुट, रायगड़ा, गजपति, गंजाम, पुरी, खुर्दा जिला शामिल है। अगले 24 घंटे के लिए राज्य के कोरापुट, नवरंगपुर, रायगड़ा, गजपति, कालाहांडी, कंधमाल जिले में भारी होने की संभावना है, ऐस में इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही आसमानी बिजली गिरने की संभावना होने से नवरंगपुर, कोरापुट, बौद्ध, गंजाम, गजपति, केन्द्रापड़ा, जगतसिंहपुर, नयागड़ जिले के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
All India Weather Forecast & warning video based on 08:30 hours IST of 17-10-2020 pic.twitter.com/xoOXTN75Zg
— India Met. Dept. (@Indiametdept) October 17, 2020
A depression has formed over Eastcentral & adjoining Northeast Arabian Sea today morning. Likely to move westwards, away from Indian coast during the next 48 hrs.For more information,kindly visit: https://t.co/KLRdEFp9rJ pic.twitter.com/M9oW5W8zJ3— India Met. Dept. (@Indiametdept) October 17, 2020
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Weather Alert
- #Weather Forecast
- #Weather update
- #Weather News
- #Cyclone
- #Bay of Bengal
- #heavy rain forecast
- #Weather Forecast
- #Cyclone Noul
- #heavy rain
- #lightning
- #heavy rainfall
- #Heavy thunderstorm
- #rain
- #IMD
- #Weather News
- #मौसम विभाग
- #Heavy rain
- #Madhya Pradesh Weather
- #Chhattisgarh Weather
- #मौसम विभाग
- #बंगाल की खाड़ी
- #समुद्री तूफान
- #आज का मौसम
- #Samudri toofan
- #bengal ki khadi
- #aaj ka mausam
- #mausam vibhag
- #IMD
- #Meteorological Department