Weather update: भारतीय मौसम विभाग IMD का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों तक देश के मध्य और पश्चिमी हिस्सों में जमकर बरसात होगी। उत्तरी बंगाल की खाड़ी में हवा का दबाव कम होगा। इसीलिए मानसून थोड़ा दक्षिण की ओर रुख करेगा। ऐसा होने पर अगले तीन से चार दिनों तक बेहद तीव्र बरसात होगी। मानसून के दक्षिण-पश्चिम बहाव के चलते यह अरब अरब सागर और पश्चिमी तटों पर अधिक मजबूत होगा। कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी घाट के क्षेत्रों, तटीय कर्नाटक और केरल में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने चार अगस्त को तटीय महाराष्ट्र और गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मुंबई और सुदूर इलाकों में 4 और 5 अगस्त को तेज से अत्यधिक तेज बरसात की चेतावनी जारी की है। राज्य के बाकी इलाकों में 6 अगस्त को जमकर बरसात होगी। मौसम विभाग का कहना है कि ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी चार और पांच अगस्त को सामान्य से कहीं अधिक बरसात होगी। झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में भी यही हालात रहने की उम्मीद है। अभी तक हुई बारिश अनियमित एवं अनिश्चित रही है। जानिये देश भर में कहां कैसा मौसम रहेगा।
यह है मौसम का पूर्वानुमान
स्कायमेट वेदर के अनुसार, गुजरात के उत्तर-पूर्वी हिस्सों साबरकांठा, बनासकांठा, पाटन, दीसा, इडार, मेहसाना और पालनपुर समेत कई इलाकों में जहां अब तक बारिश बहुत कम हुई है, 5 से 7 अगस्त के बीच मूसलाधार बारिश हो सकती है। मुंबई और मराठवाड़ा सहित गुजरात, दक्षिण और दक्षिण पूर्व राजस्थान, और मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा और पंजाब लगभग सूखा रहेगा। अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, गगनीय पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, हरियाणा और पंजाब में छिटपुट वर्षा से अधिक की उम्मीद फिलहाल नहीं है।
किस राज्य के किस शहर में बारिश की संभावना
- मध्य प्रदेश के आगर मालवा, अशोक नगर, भिंड, भोपाल, दतिया, देवास, धार, गुना, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सागर, शाजापुर। अगले 4-6 घंटों के दौरान शिवपुरी, उज्जैन जिले में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
- राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों में 6-8 के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ बारिश संभव है।
- उत्तर प्रदेश के अमेठी, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बारा बांकी, बस्ती, चंदौली, देवरिया, फैजाबाद, गाजीपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर कुशीनगर, लक्सर, महराजगंज, मऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, वाराणसी और सुल्तानपुर में अगले 6-8 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
- पंजाब के बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मोगा, पटियाला, रूपनगर, संगरूर और शहीद भगत सिंह नगर आदि जिलों में तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
- बिहार के मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, चंपारण, # पन्ना, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, सीतामढ़ी, सीतामढ़ी, सीतामढ़ी, सीतामढ़ी, वैशाली, अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, लखीसराय, लखीसराय, मदुरई में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश संभव है।
- हरियाणा के भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी जिलों में बारिश होगी।
#WATCH Maharashtra: Strong winds accompanied with heavy rainfall hit Mumbai. Visuals from Mahalakshmi Race Course area.
India Meteorological Department (IMD) has predicted heavy rainfall in the city till 6th August. pic.twitter.com/8VTwvEbgBJ
— ANI (@ANI) August 5, 2020
Heavy rain in jaipur. @Mpalawat @SkymetWeather pic.twitter.com/MX2mdcgopp
— palash choudhary (@palashch491) August 5, 2020
अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण गोवा, गुजरात, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और झारखंड में कई जगहों पर मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।#WeatherForecast #Monsoon2020https://t.co/spLbHR8tyy
— SkymetHindi (@SkymetHindi) August 4, 2020
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे