Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में ठंड का असर कम होता दिख रहा है और लोगों को राहत मिली है। दिन में धूप खिलने से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सयस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन मौसम में फिर बदलाव होनेवाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 8-10 फरवरी के बीच एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देगा, जिसकी वजह से कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी। मौसम विभाग के मुताबिक आनेवाले दिनों में मौसम शुष्क रहनेवाला है, लेकिन कुछ राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश और बर्फबारी के संकेत हैं।

इन इलाकों ंमें होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, और हिमाचल प्रदेश में पांच और छह फरवरी को बारिश व बर्फबारी की संभावना है। वहीं उत्तराखंड में छह फरवरी को बारिश व बर्फबारी होगी। बन रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में आठ से दस फरवरी के दौरान बारिश व बर्फबारी होनेकी संभावना है। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में छह और सात फरवरी को आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है।

तापमान में बढ़ोतरी

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, जबकि इसके बाद दो दिनों तक तापमान नहीं बदलेगा। लेकिन उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा, मध्य भारत में अगले तीन दिनों तक तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट की संभावना है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड आदि में दो दिनों तक सुबह और शाम के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है।

Posted By: Shailendra Kumar

देश
देश
  • Font Size
  • Close