Delhi Weather Update: शुक्रवार की शाम दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिली। तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। शाम के वक्त बारिश होने से ट्रैफिक पर भी असर पड़ा और कई इलाकों में जाम लग गया। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने गुरुवार को जारी चेतावनी में दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश और आंधी का अनुमान जताया था। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत कई स्थानों पर आंधी-तूफान, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। पहाड़ी इलाकों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने के आसार हैं।
देखिये वीडियो -
#WATCH | Rain lashes parts of Delhi. Visuals from Moti Bagh. pic.twitter.com/i6phdqCL0R
— ANI (@ANI) May 25, 2023
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि उत्तर भारत समेत देश के विभिन्न इलाकों में बारिश का दौर शुरू होनेवाला है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर और पश्चिमी भारत के तमाम राज्यों में बादल छाने और तापमान में गिरावट की की संभावना है। 25 से 27 मई तक कई इलाकों में काफी तेज बारिश, आंधी-तूफान और ओले गिरने की की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तेज हवाएं, आंधी-तूफान, बिजली कड़कने की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में 24 से 26 मई के बीच तेज बारिश का अलर्ट है।
Posted By: Shailendra Kumar
- # Weather Update
- # heavy Rain
- # IMD
- # IMD alert
- # Rain in Dehi-NCR
- # gusty winds
- # weather