चमोली। भारत-चीन सीमा पर हुई बर्फबारी से जवान सैनिकों को मुश्किलोंं का सामना करना पड़ा और भारी ठंड में सीमा पर पहरा देना पड़ रहा है। बदरीनाथ के श्रद्धालुओं भी बर्फबारी के दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है। गमशाली हाइवे भारत-चीन को जोड़ने वाला हाइवे बारी बर्फबारी से रास्ते बंद हो गये हैंं। भारत-तिब्बत सीमा पर पुलिस और सेना को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। अधिक बर्फबारी के कारण रास्ते से जेसीबी से बर्फ हटाई जा रही है। हालांकि,रुक-रुककर बर्फबारी होने से गमशाली हाइवे में वाहनों का आने जाने का रास्ते फिलहाल ठप हो गये है। जनता को आने जाने मेंं बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चमोली जिले की घाटी भारत-चीन सीमा से लगी है जो की सेना और आइटीबीपी का पहरा सालभर रहता है। ठंड के समय में भी जब यहां लोगों का आना जाना बंद हो जाता है। जब भी जवान सीमा की सुरक्षा के लिए पहरा देते हैंं।
राज्य के बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, पाली, चूरू, बीकानेर, श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान, गुजरात से सटे राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी शहरों पर बारिश की तीव्रता अधिक होगी। #Hindi #Rajasthan https://t.co/UKBp0o3Gpj
— SkymetWeather (@SkymetWeather) November 11, 2019
आज बढ़ सकती है बर्फबारी
उत्तराखंड में हल्की वर्षा से सर्दी बढ़ गई निचले स्थानों में और कहा जा रहा है कि राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी मेंं मंगलवार और बुधवार को बर्फबारी की संभावना है। यह संभावना तीन हजार मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों की है।
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में फिर से मौसम सक्रिय होने वाला है। उम्मीद है कि 12 नवंबर से 15 नवंबर के बीच पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के साथ बारिश भी देखने को मिलेगी। https://t.co/4ELtcn4CWj
— SkymetWeather (@SkymetWeather) November 11, 2019
उत्तराखंड में बदलते मौसम से सर्दी कि आहट सुनाई दे रही है। भारी बर्फबारी होने के कारण केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट बंद हो चुके और जबकि बताया जा रहा है कि 17 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट बंद किया जाना तय है। नगर पंचायत ने बदरीनाथ धाम में बढ़ती सर्दी को देखते हुए बदरीनाथ धाम पहुंच मार्ग पर अलाव का इंतजाम किया है। यह इंतजाम करीब 10 स्थानों पर रहेगा।
#Hindi: उत्तर-पूर्वी मॉनसून जल्द ही सक्रिय होगा। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में बारिश की गतिविधियां 13 नवंबर से बढ़ सकती हैं। गुजरात, पश्चिमी राजस्थान में बारिश बढ़ने की संभावना। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश, बर्फबारी के आसार हैंhttps://t.co/oZgrpvVKt8
— SkymetWeather (@SkymetWeather) November 11, 2019
Posted By: Navodit Saktawat