जोधपुर, 2 दिसम्बर। जोधपुर संभाग के बाड़मेर जिले में एक महिला द्वारा अपने दो बच्चों के साथ सामूहिक आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। चंपा देवी ने पहले अपने बेटा-बेटी को विषाक्त पदार्थ खिलाया और उसके बाद स्वयं ये पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। ये घटना बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के बाटाडू गांव की है। पुलिस के अनुसार बलूनाडा निवासी चंपा देवी का विवाह 8 वर्ष पूर्व लिच्चाराम के साथ हुआ था। घटना के समय परिवार के लोग किसी कार्यक्रम में भाग लेने बाहर गए थे। लौटने पर उन्हें इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को इत्तला दी गई। बाड़मेर की गिड़ा थाना पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है।

सीमावर्ती बाड़मेर जिले में सामूहिक आत्महत्याओं की घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार रात को चंपादेवी, पत्नी लीच्चाराम ने अपने 5 वर्षीय मासूम बेटे कैलाश व 3 वर्षीय बेटी पुष्पा को विषाक्त खिला दिया और खुद भी खा लिया। महिला चंपा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों मासूम बच्चे गंभीर हालत में पाये गये। इन्हें बाड़मेर जिला अस्पताल लाया गया, जहां पहले कैलाश की मौत हो गई। बेटी पुष्पा को गंभीर स्थिति में जोधपुर रेफर किया, लेकिन वहां भी उसे बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन अभी तक इस घटना की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। गिड़ा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

Posted By: Shailendra Kumar

देश
देश