हैदराबाद में आज रोड शो के बाद मीडिया से चर्चा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अब जल्द ही निजाम कल्चर को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा, मैं बीजेपी को अपार समर्थन दिखाने के लिए हैदराबाद के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं रोड शो के बाद आश्वस्त हूं कि इस बार भाजपा अपनी सीटें बढ़ाने या अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए नहीं लड़ रही है, लेकिन इस बार हैदराबाद के मेयर हमारी पार्टी के होंगे। हैदराबाद में आईटी हब बनने की क्षमता है। इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास नगर निगम द्वारा किया जाना है, भले ही धन राज्य और केंद्र द्वारा दिया गया हो। टीआरएस एंड कांग्रेस के तहत वर्तमान निगम इसके लिए सबसे बड़ी बाधा है। पढ़ें उनकी पत्रकार वार्ता की खास बातें।
- हम हैदराबाद को भ्रष्टाचार से पारदर्शिता की ओर ले जाना चाहते हैं। हम हैदराबाद को तुष्टिकरण से विकास की ओर ले जाना चाहते हैं।
- मैं केसीआर से पूछना चाहता हूं कि मजलिस के साथ आप गुप्त समझौता क्यों करते हो? इतनी हिम्मत क्यों नहीं है कि मजलिस के साथ खुले आम सीटें शेयर करें।
- हम हैदराबाद को Dynasty से democracy की ओर ले जाना चाहते हैं। चाहे ओवैसी साहब की पार्टी हो या TRS हो, सब हमें सवाल करते हैं। मैं इसने पूछना चाहता हूं कि इतने बड़े तेलंगाना में आपको आपके परिवार के अलावा कोई नहीं मिलता है क्या? क्या किसी में कोई टेलेंट नहीं है?
- हैदराबाद में जिस प्रकार का कॉरपोरेशन TRS और मजलिस के नेतृत्व में चला है, वो हैदराबाद को विश्व का IT हब बनाने में सबसे बड़ा रोड़ा है। बारिश में शहर में पानी भरने से करीब 60 लाख लोग परेशान हुए। मजलिस के इशारों पर अवैध निर्माण होता है, इससे पानी की निकासी रुकती है।
- मैं हैदराबाद की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि एक बार भाजपा को मौका दीजिए, हम सारे अवैध निर्माण का हटाकर पानी की निकासी सुचारू करेंगे।
- केसीआर और मजलिस ने 100 दिन की योजना का वादा किया था, इसका हिसाब हैदराबाद की जनता मांगती है।
- 5 साल में कुछ भी किया हो तो यहां की जनता के सामने रखिए। सिटिजन चार्टर का वादा किया था, उसका क्या हुआ?
-नरेन्द्र मोदी जी हैदराबाद के लोगों ने लिए आयुष्मान भारत योजना लाए ताकि गरीबों को साल में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिल सके। आपने राजनीतिक कारणों ये योजना हैदराबाद में लागू नहीं होने दी।
यहां देखें पूरी पत्रकार वार्ता
HM Shri @AmitShah addresses a press conference in Hyderabad. #AmitShahInGHMC https://t.co/XVnf79Cw45
— BJP (@BJP4India) November 29, 2020
LIVE: HM Shri @AmitShah's roadshow in Secunderabad, Telangana. #AmitShahInGHMC https://t.co/DOyai8ORSq
— BJP (@BJP4India) November 29, 2020
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Amit Shah
- #Amit Shah Live
- #Amit Shah PC Live
- #Nizam culture
- #Amit Shah Hyderabad
- #Amit Shah Roadshow
- #Amit Shah Telangana
- #Amit Shah in Hyderabad
- #Amit Shah Speech in Hyderabad
- #Hyderabad Municipal Election
- #Home Minister Amit Shah
- #Hyderabad Bhagyalakshmi Temple
- #amit shah road show
- #Home Minister Amit Shah arrives Hyderabad
- #Amit Shah road show in Hyderabad
- #Hyderabad Municipal Election