देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,26,789 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,29,28,574 हो गई। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या भी नौ लाख के ऊपर चली गई। गुरुवार सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में इस बीमारी से 685 और लोगों के दम तोड़ने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,66,862 हो गई है। देश में लगातार 29 दिन से कोरोना के नए मामलों में तेज वृद्धि जारी रही। इस समय कुल 9,10,319 सक्रिय मामले हैं जो कुल संक्रमण के मामलों का 7.04 फीसद है। लगातार मामले बढ़ने से मरीजों की ठीक होने की दर गिरकर 91.67 फीसद हो गई है। अब तक 1,18,51,393 लोग इस बीमारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। मृत्युदर फिलहाल 1.29 फीसद है। पिछले साल 7 अगस्त को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार हुई थी। 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार हुआ और एक करोड़ मरीजों की संख्या 19 दिसंबर को पार हो गई। कोरोना से जिन 685 और लोगों की मौत हुई उनमें महाराष्ट्र से 322, पंजाब से 62, छत्तीसगढ़ से 53, उत्तर प्रदेश से 40, कर्नाटक से 35, गुजरात से 22, दिल्ली से 20, तमिलनाडु से 17, केरल से 16, मध्य प्रदेश से 13, राजस्थान से 12 और आंध्र प्रदेश और हरियाणा से 11-11 लोग शामिल हैं।
24 घंटों में कोरोना संक्रमण के जो 1,26,789 नए मामले आए हैं उनमें 84.21 फीसद मामले दस राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, केरल और पंजाब से हैं। सर्वाधिक 59,907 केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 10,310 और कर्नाटक में 6,976 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मप्र, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, उप्र और केरल सहित बारह राज्यों में रोजाना नए मामलों में वृद्धि हो रही है। वहीं 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से पिछले 24 घंटों में कोरोना से किसी मौत की सूचना नहीं है।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Corona News April 8
- #Coronavirus
- #Coronavirus India News
- #Corona News Today
- #Corona News Today
- #Corona News Update
- #Corona vaccine india
- #Corona vaccine kab aayegi
- #Corona in Maharashtra
- #Corona in Andhra Pradesh
- #Corona in Karnataka
- #Corona in Kerala
- #Corona in Tamil Nadu
- #Corona in Odisha
- #Corona in Delhi
- #Corona in Bengal
- #Corona in Chhattisgarh
- #Corona in Uttar Pradesh
- #Corona News Update
- #Corona vaccine india
- #Corona vaccine kab aayegi
- #Corona in Maharashtra
- #Corona in Andhra Pradesh
- #Coron