New Corona Infected । भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,37,704 नए मामले आए और 2,42,676 रिकवरी हुईं और 488 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। बीते 24 घंटे में सक्रिय मामले 21,13,365 हो चुके हैं वहीं कुल रिकवरी 3,63,01,482 मरीजों की हुई है। देश में अभी तक कोरोना महामारी के चलते 4,88,884 लोगों की जान गई है।
देश में अभी तक कुल वैक्सीनेशन
कोरोना टीकाकरण अभियान की बात की जाए तो देश में अभी तक 1,61,16,60,078 वैक्सीन डोज लग चुकी है। वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के कुल 10,050 मामले दर्ज हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में देशभर को कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन पहले की तुलना में 9,550 कम निकले हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले कोरोना संक्रमण के कुल नए केस 3,47,254 निकले थे।
कर्नाटक में स्थिति बेकाबू, बाजारों में भी शुरू हुई टेस्टिंग
कर्नाटक के कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अभी भी बेकाबू है और यहां लगातार कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा निकल रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम बेंगलुरु में बाजारों में कोविड-19 की टेस्टिंग कर रही है। वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में लागू नाइट कर्फ्यू के बीच पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। दिल्ली में कोरोना केस भले ही कम निकल रहे हैं लेकिन सख्ती अभी भी लागू है और लोगों को गाइडलाइन पालन करने के लिए कहा जा रहा है।
बीते 24 घंटे में कोरोना टेस्टिंग
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 19,60,954 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 71,34,99,892 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने यह जानकारी दी है।
असम और मिजोरम में कोरोना संक्रमण
असम में कोरोना वायरस के 6,897 नए मामले सामने आए, 2,979 मरीज डिस्चार्ज हुए और 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई। मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 1,116 नए मामले सामने आए और कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई।
Posted By: Sandeep Chourey
- # new corona infected
- # last 24 hours testing
- # Bengaluru market
- # Lockdown in India
- # Lockdown in karnataka
- # Lockdown in kerala
- # Corona Infected Cases in India
- # corona infected
- # corona infection spread rapidly
- # corona infection uncontrollable
- # corona infection 6 states in india
- # भारत में कोरोना संक्रमण
- # कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर
- # Coronavirus disease
- # Coronavirus Update
- # Coronavirus
- # Omicron