Corona Update Live: देश में कुछ राज्यों में कोरोना के मामले घट रहे हैं, को कुछ राज्यों में तेजी से बढ़ भी रहे हैं। केरल में रोजाना के मामले 50 हजार से ज्यादा हो गये हैं, तो किसी समय नये मामलों में सबसे आगे चल रही राजधानी दिल्ली में कोरोना के नये मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। गुरुवार को 26 दिनों बाद शहर में 5000 से कम मामले आए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 4291 नए मामले आए हैं और 34 मरीजों की मौत हुई। इस समय शहर में 33,175 सक्रिय मरीज हैं, जबकि संक्रमण दर (Positivity Rate) 9.56 फीसदी हो गई है।
दिल्ली में कम हुई पाबंदियां
दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में कोरोना से जुड़ी पाबंदियों को कम करने का फैसला लिया गया। इसके तहत दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया गया है, बाजारों को ऑड-ईवन नियम के बिना खोलने की इजाजत मिल गई है और सरकारी दफ्तर पूरी क्षमता के साथ चल सकते हैं। लेकिन रेस्तरां, बार और सिनेमा हॉल 50% क्षमता तक ही संचालित होंगे। वहीं शादी-समारोहों में अधिकतम 200 व्यक्ति और समारोह स्थल की 50% क्षमता के इस्तेमाल की अनुमति होगी। इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।
DDMA releases order relaxing COVID curbs in Delhi
Weekend curfew lifted pic.twitter.com/ZEfLKperdU
— ANI (@ANI) January 27, 2022
अन्य राज्यों में स्थिति
केरल- पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 51,739 नए मामले सामने आए और 11 मरीज़ों की मौत दर्ज़ की गई।यहां सक्रिय मामले 3,09,489 पहुंच गये हैं।

कर्नाटक- संक्रमण के 38,083 नए मामले सामने आए और 49 मरीज़ों की मौत हुई। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 3,28,711 है। साथ ही पॉजिटिविटी रेट 20.44% है।
तमिलनाडु- यहां 28,515 नए मामले सामने आए और 53 मरीज़ों की मौत हुई। यहां सक्रिय मामले 2,13,534 हैं।वैसे, तमिलनाडु सरकार ने 1 फरवरी से कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए कक्षाएं फिर से खोलने और 28 जनवरी से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है।
महाराष्ट्र- पिछले 24 घंटों में कोविड के 25,425 नए मामले सामने आए और 42 मरीज़ों की मौत हुई। सक्रिय मामले: 2,87,397 हो गये हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,384 नए मामले आए और 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
आंध्र प्रदेश- पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,374 नए मामले सामने आए। यहां सक्रिय मामले 1,09,493 हैं।
गुजरात- यहां कोविड के 12,911 नए मामले सामने आए और 22 मरीज़ों की मौत हुई। यहां सक्रिय मामले 1,17,884 हैं।
उत्तर प्रदेश- पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,901 नये मामले आए हैं और 20 लोगों की मृत्यु हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 72,393 हो गई है। प्रदेश में पॉज़िटिविटी रेट 4.98% है।
Posted By: Shailendra Kumar