Corona Vaccine Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वैक्सीन के लाभार्थियों और वैक्सीन देने वालों से बात करेंगे। मोदी ने ट्वीट किया, भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। हमारे अग्रिम मोर्चे के योद्धाओं को देशभर में टीके लगाए जा रहे हैं। 22 जनवरी को मैं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वाराणसी में टीकाकरण के लाभार्थियों और वैक्सीन देने वालों के साथ बातचीत करूंगा। इस बातचीत के जरिये इन लोगों को पहली बार अपना अनुभव साझा करने का मौका मिलेगा। 50 साल से अधिक उम्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को टीकाकरण के दूसरे दौर में कोरोना वैक्सीन लगने की उम्मीद है। सांसदों और विधायकों के अलावा इस दायरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी समेत मंत्रिमंडल के कई सदस्य और कई मुख्यमंत्री आते हैं। पहले दौर में तीन करोड़ से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को 1,92,581 लाभार्थियों को टीके लगाए गए। इसके साथ ही गुरुवार शाम छह बजे तक 9,99,065 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों का संदेह दूर करने के लिए कई पोस्टर जारी किए हैं। इन पोस्टरों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने तैयार किया है।
केंद्रीय मंत्री ने लोगों से इन पोस्टरों का उचित इस्तेमाल करने और इसे जन अभियान बनाने की अपील की है। स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों, विज्ञानियों और चिकित्सा विशेषज्ञों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड इस्तेमाल के लिए सुरक्षित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने बताया कि 18,159 सत्रों में लगभग 10 लाख लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे