Corona Vaccine Campaign : शनिवार, 16 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये टीकाकरण के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि आबादी को देखते हुए यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। को-विन के जरिये वैक्सीन के स्टॉक से लेकर टीकाकरण के लाभार्थियों तक की रियल टाइम जानकारी रखी जाएगी। टीकाकरण के दौरान देश, राज्य एवं जिला स्तर पर प्रोग्राम मैनेजर्स को इस प्लेटफॉर्म से मदद मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने दिशा-निर्देश में कहा है कि वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए ही दी गई है। राज्यों को वैक्सीन में बदलाव न करने की सख्त हिदायत दी गई है। किसी व्यक्ति को पहली खुराक जिस टीके की लगेगी, दूसरी डोज भी उसी टीके की दी जाएगी। दो खुराक के बीच कम से कम 14 दिन का अंतर रहेगा। देश में दो टीकों के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिली है। इनमें सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल हैं। कोवैक्सीन पूरी तरह स्वदेशी वैक्सीन है। कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका ने विकसित किया है, जिसे भारत में सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है। हर्षवर्धन ने जोर देकर कहा कि दोनों टीके पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी हैं। 24 घंटे काम करने वाली 1075 नंबर की हेल्पलाइन स्थापित की गई है। सूत्रों के अनुसार कोविशील्ड व कोवैक्सीन की 1.65 करोड़ खुराकें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आवंटित कर दी गई हैं।
अहम बातें :
- देशभर में कुल 3006 केंद्रों से होगी अभियान की शुरुआत
- एक केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगाए जाने की है तैयारी
- पहले दिन तीन लाख लोगों को लगाया जाएगा टीका
- समय के साथ टीका केंद्रों की संख्या बढ़ाने की भी व्यवस्था
- पहले चरण में एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा टीका
- दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स भी पहले चरण का हिस्सा
- पहले चरण के टीकाकरण का पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी
- दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग रहेंगे शामिल
- पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त लोगों को भी मिलेगी प्राथमिकता
- उम्र की पुष्टि के लिए मतदाता सूचियों का किया जाएगा प्रयोग
- दूसरे चरण में कुल 27 करोड़ लोगों को लगेगी वैक्सीन
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Corona Vaccine Campaign
- #PM Modi
- #Largest vaccination campaign
- #Corona Vaccine Dry Run
- #corona vaccination dry run
- #Corona vaccine
- #Corona vaccine News
- #Corona vaccine Update
- #Corona vaccine News Update
- #Corona vaccine india
- #Corona vaccine kab aayegi
- #Largest vaccination