नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन विकसित करने में शामिल तीन टीमों से सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक ट्वीट में बताया कि ये टीमें जिनोवा बायोफार्मा, बायोलाजिकल ई तथा डॉ. रेड्डीज की हैं। इनमें से जिनोवा बायोफार्मा तथा बायोलाजिकल ई कंपनियां खुद से वैक्सीन विकसित करने में जुटी हैं, जबकि डॉ. रेड्डीज ने रूस से उसके स्पूतनिक वैक्सीन के ट्रायल के लिए करार किया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन के विकास तथा निर्माण प्रक्रिया की तैयारियों को परखने के लिए शनिवार को जायड्स बायोटेक पार्क (अहमदाबाद), भारत बायोटेक फैसिलिटी (हैदराबाद) तथा सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (पुणे) का दौरा किया था। उन्होंने वैक्सीन को विकसित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर संतोष जताते हुए विज्ञानियों की सराहना की।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Corona Vaccine News
- #PM Modi
- #video conferencing
- #developing Corona vaccine
- #Corona vaccine
- #Corona vaccine News
- #Corona vaccine Update
- #Corona vaccine News Update
- #Corona vaccine india
- #Corona vaccine kab aayegi
- #भारत बायोटेक
- #भारत बायोटेक कोरोना वैक्सीन
- #Bharat Biotech
- #Bharat Biotech Corona Vaccine