सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने लोगों की सहुलियत के लिए बड़ा निर्णय लिया है। लोगों को आरटीओ (RTO) में दलालों को ज्यादा पैसे देने की और अपने काम के लिए चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) और सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन (Certificate of Registration) सर्विसेज पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है। जिससे जनता का समय बचेगा और कोविड संक्रमण से बचाव भी होगा। अब घर बैठे ही ये सब काम हो जाएंगे।
ऑनलाइन प्रक्रिया होने से सारे काम पूरी तरह कॉन्टैक्टलेस होंगे। आरटीओ ने कुल 18 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। जिससे कार्यालय आने वालों की संख्या कम हुई है। इन सेवाओं में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का पता बदलने के लिए आवेदन, ड्राइवर ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, मोटर वाहन का पंजीकरण आवेदन, राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन के पंजीकरण चिन्ह के असाइनमेंट के लिए आवेदन, किराया-खरीद समझौता, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन आवेदन, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए एनओसी, वाहन रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर, वाहन के मालिकाना हक ट्रांसफर आवेदन आदि सेवाएं शामिल हैं। जिसे अब लोग घर बैठे कर सकते हैं।
बता दें कि ऑनलाइन इन सुविधाओं के लिए लोगों को डॉक्यूमेंट दिखाने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड नंबर डालकर वेरिफिकेशन करना है। एक बार वेरिफिकेशन होने के बाद 18 सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे घर बैठे स्मार्टफोन या डेस्कटॉप से काम हो जाएगा।
Certain services regarding Driving License and Certificate of Registration have been made completely online. Now these services can be availed without going to RTO. With Aadhaar authentication, on voluntary basis, anyone can get the benefit of these contactless services. pic.twitter.com/UBBvbbsGfG
— MORTHINDIA (@MORTHIndia) March 4, 2021
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #driving license
- #cerificate of registration
- #rto
- #oline driving license
- #parivahan
- #rto online service
- #transport office
- #vehicle registration
- #driving license online
- #parivahan sewa
- #renew driving license without visiting rto
- #rto vehicle information
- #rto noc onlince