Corona Crisis: देश में कोरोना का कहर जारी है और तमाम सावधानियों के बावजूद कोरोना का वायरस बड़े-बड़े नेताओं और मंत्रियों तक पहुंच चुका है। उपराष्ट्रपति और रक्षा मंत्री के बाद अब विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर (S Jaishankar) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा जो भी पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वह भी जरूरी एहतियात बरतें। वहीं, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस समय ओमिक्रॉन, भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों का बड़ा कारण बनता जा रहा है।
External Affairs Minister Dr S Jaishankar tested #COVID19 positive. pic.twitter.com/H3pYqDECBV
— ANI (@ANI) January 27, 2022
इस बीच देश की बात करें तो सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 573 मरीजों ने अपना दम तोड़ा है। ताजा जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चह्वाण भी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। फिलहाल वो आइसोलेशन में हैं और संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं।
Maharashtra Minister and Congress leader Ashok Chavan tested positive for #COVID19 pic.twitter.com/xB3utDNJE1
— ANI (@ANI) January 27, 2022
ताजा स्थिति के मुताबिक देश में अभी भी हालात काबू में नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक सुजीत सिंह ने गुरुवार को कहा कि ओमिक्रॉन का बीए.2 सब-वेरिएंट अब भारत में अधिक तेजी से फैल रहा है। नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 3 लाख 71 हजार 500 हो गई है।
Posted By: Shailendra Kumar