सात जून को लांच किए गए नए आइटी पोर्टल की दिक्कतें जल्द ठीक कर ली जाएंगी। पुराने आइटी पोर्टल की चुनिंदा दिक्कतें दूर करने तथा उसे करदाताओं के लिए बेहद आसान बनाने के मकसद से केंद्र सरकार ने नया आइटी पोर्टल विकसित कराया है। इस पोर्टल को इस वर्ष सात जून को लांच किया जाना था। लेकिन उस दिन इसकी लांचिंग में कई दिक्कतें आईं और यह रात पौने नौ बजे करदाताओं के लिए लाइव हो पाया था। उसके बाद से इसमें लगातार तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने आश्वस्त किया है कि पोर्टल बनाने वाली कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड और आयकर विभाग के अधिकारियों का दल तकनीकी दिक्कतों को दुरुस्त करने में पूरी तरह जुटा हुआ है। उन्होंने इन्फोसिस से भी आग्रह किया कि वेबसाइट में आने वाली सभी तकनीकी दिक्कतों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। ठाकुर ने मंगलवार को कहा, 'कुछ दिनों पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इन्फोसिस के अधिकारियों की बैठक हुई थी। इस बैठक में उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को नए आइटी पोर्टल की सभी दिक्कतों को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया था। आयकर विभाग के अधिकारी तब से इन्फोसिस के दल के साथ लगातार संपर्क में हैं। उनके बीच नए आइटी पोर्टल की सभी दिक्कतें जल्द से जल्द खत्म करने के लिए रोजाना कम से कम दो घंटे विमर्श हो रहा है।
Posted By: Navodit Saktawat
- # ITR
- # Income Tax Return
- # ITR filing
- # ITR Form
- # Tax Savings
- # Income Tax
- # precautions during filing ITR
- # personal finance