07:45 PM
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी क्षेत्रों के 19 जिलों की 89 सीट के लिए मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया। निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदान के अंतिम आंकड़ों का इंतजार किया जा रहा है। आयोग के अनुसार, पहले चरण में शाम 5 बजे तक 59.24 फीसदी वोटिंग हुई। तापी में सबसे ज्यादा 72.32 मतदान हुआ। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, कुछ छिटपुट घटनाओं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की कुछ शिकायतों को छोड़कर सुबह आठ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया कमोबेश शांतिपूर्ण रही।