Kisan Andolan LIVE Updates: कृषि कानूनों को लेकर अब तक 10 दौर की वार्ता हो चुकी है और शुक्रवार को 11वें दौर की वार्ता हो रही है, लेकिन सरकार और किसान संगठनों के बीच गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल व किसान संगठन के नेता विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं। पिछली बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को डेढ़ साल तक रोकने के लिए तैयार है। इसके बाद उम्मीद जगी थी कि गतिरोध खत्म हो जाएगा, लेकिन गुरुवार की बैठक के बाद एक बार फिर किसानों का अड़ियर रवैया सामने आया। किसान संगठनों ने बैठक कर तय किया कि उन्हें तीनों कानूनों को वापस लेने से कम कुछ भी मंजूर नहीं। शुक्रवार की वार्ता से पहले भी किसानों में यही राग अलापा।
ट्रैक्टर मार्च पर भी अड़े किसान, आज भी होगी बैठक
किसान संगठनों के अड़ियल रवैया के बीच गुरुवार रात सरकार में हलचल देखी गई। बीती रात कृषि मंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की। इस बीच, 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस पर प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च को लेकर भी किसान अड़े हैं। इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। दिल्ली पुलिस चाहती है कि किसान दिल्ली से सटी सीमा पर ट्रैक्टर मार्च निकाल लें, वहीं किसान जिद्द पकड़कर बैठे हैं कि जो करेंगे, दिल्ली में करेंगे।
(खबर अपडेट हो रही है)
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Kisan Andolan LIVE Updates
- #Farmers vs Govt
- #11th round of talks latest updates
- #Agri Bills
- #Farm Bills
- #फार्म बिल्स
- #एग्री बिल
- #फार्मर्स
- #किसान आंदोलन
- #ट्रैक्टर मार्च