LIC Policy Status Online: जीवन बीमा पॉलिसी शुरुवात से ही लोगों निवेश के लिए पहली पसंद रही है। एलआईसी भी हमेशा अपने ग्राहकों का पूरा ध्यान रखती है। वहीं बदलते दौर में बीमा कंपनी ने खुद को बदल लिया है। अब कस्टमरों को ऑफिस आकर घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। वह घर बैठे ही ऑनलाइन कर काम कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको एलआईसी इंश्योरेंस का स्टेट्स चेक करने की पूरी स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आगे आपको किसी तरह की परेशानी ना हो और आप समय पर बीमा का भुगतान कर सकें।
LIC Policy Status कैसे करें चेक
- सबसे पहले एलआईसी की वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं।
- वेबसाइट ओपन होने पर ग्राहक पोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर उपयोगकर्ता ऑप्शन को सिलेक्ट करें। यहां यूजर नेम, जन्म तिथि और पासवर्ड डालकर सबमिट करें।
- अब रजिस्टर कस्टमरों के लिए पॉलिसी टूल को लिस्टेड करने वाला एक पेज खुल जाएगा।
- अब एनरोल पॉलिस को चुने। फिर नामांकन की तारीख, प्रीमियम राशि और बोनस के साथ रजिस्टर्ड पॉलिसी वाला एक पेज ओपन होगा।
- कस्टमर पॉलिसी नंबर पर क्लिक कर बीमा की स्थिति को देख सकते हैं।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #lic policy
- #lic
- #lic policy status online check
- #life insurance
- #lic policy status online
- #lic policy online
- #lic premium
- #lic premium online
- #business news
- #top news