02:11 PM
Kolkata model Case: मां का सनसनीखेज खुलासा
बंगाली मॉडल मंजूषा नियोगी की आत्महत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। मंजूषा नियोगी कोलकाता में अपने कमरे की छत से लटकी मिली थीं। उनकी आत्महत्या एक और बंगाली मॉडल बिदिशा डी. मजूमदार की मौत के बाद हुई। दो दिन पहले बिदिशा ने भी आत्महत्या कर ली थी। दोनों बहुत करीबी दोस्त थे। मंजूषा की मां ने बताया कि उनकी बेटी बिदिशा के साथ रहना चाहती थी। मंजूषा ने बिदिशा को फांसी पर लटकाए जाने के तुरंत बाद उसकी मौत का संकेत दिया था।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंजूषा की मां ने बताया, 'मेरी बेटी लगातार कहती थी कि वह बिदिशा के साथ रहना चाहती है। वह लगातार बिदिशा के बारे में बोलती थी। मैंने उसे डांटा जब उसने मुझसे कहा कि बहुत जल्द मीडिया बिदिशा की तरह हमारे घर पर ध्यान केंद्रित करेगी।'
