Goa New CM Elected: गोवा के कार्यवाहक मंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता प्रमोद सावंत ने सोमवार शाम राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 40 सीटों में से 20 पर जीत दर्ज की है। यहां सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत होती है। महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों और तीन निर्दलियों ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है। इस तरह बीजेपी नेता ने राज्यपाल को 25 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा। राज्यपाल ने भी सरकार बनाने की अनुमति दे दी है। जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह की तिथि का ऐलान किया जाएगा। आपको बता दें कि प्रमोद सावंत लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेनेवाले हैं।
Goa CM-designate Pramod Sawant and other BJP leaders & MGP MLAs meet Governor PS Sreedharan Pillai and stake claim to form the Government in the state. pic.twitter.com/Oht0cmfhx5
— ANI (@ANI) March 21, 2022
इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक में प्रमोद सावंत को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव विश्वजीत राणे ने रखा और बाकी सदस्यों ने सहमति जताई। इस बैठक में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, एल मुरुगन और गोवा चुनाव के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। तीनों नेताओं ने सभी विधायकों से एक-एक कर मुलाकात की, जिसमें तमाम विधायकों ने सावंत पर भरोसा जताया। पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक नरेन्द्र तोमर में मीडिया को विधायकों के फैसले की जानकारी दी।
Vishwajit Rane proposed the name of Pramod Sawant as the Leader of the Legislative Party. Everyone unanimously elected Sawant as the Leader. He will be the Leader of the Legislative Party for the next 5 years: Narendra Singh Tomar, Union Minister & BJP's central observer for Goa pic.twitter.com/uFY1PkXboQ
— ANI (@ANI) March 21, 2022
इससे पहले चर्चा थी कि प्रमोद सावंत के अलावा मुख्यमंत्री की रेस में बीजेपी विधायक और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और गोवा के रहने वाले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर के नामों पर भी विचार हो सकता है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आलाकमान ने प्रमोद सावंत को दुबारा सत्ता सौंपने का फैसला कर लिया था और विधायकों की बैठक में इसी पर सर्वसम्मति बनाने की कोशिश हुई।
Posted By: Shailendra Kumar
- Font Size
- Close
- # Pramod Sawant
- # Goa
- # CM
- # Leader
- # BJP
- # Legislative Party
- # गोवा
- # मुख्यमंत्री
- # विधायक दल
- # नेता
- # प्रमोद सावंत