Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी ने बिगुल फूंक दिया है। गुरुवार को कांग्रेस नेता अमृतसर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और 117 उम्मीदवारों के साथ स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए और लंगर खाया। फिर जालंधर में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी, कार्यकर्ता और पंजाब चाहता है, तो हम मुख्यमंत्री का निर्णय लेंगे। हम इसका निर्णय अपने कार्यकर्ताओं से पूछकर लेंगे।
कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा है
राहुल गांधी ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी दोनों ने मुझे आश्वासन दिया कि दो लोग नेतृत्व नहीं कर सकते हैं। एक ही व्यक्ति नेतृत्व करेगा। दोनों ने कहा कि जो भी नेतृत्व करेगा, दूसरा व्यक्ति कसम खाकर अपनी पूरी शक्ति उसकी मदद में लगाएगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी नहीं है। ये एक विचारधारा है। इस विचारधारा में हम सब एक है। राहुल ने कहा कि पंजाब 5 नदियों का राज्य है, लेकिन अगर आप गहराई से देखें तो वो पांच नदियां एक नदी से आती हैं। फिर वो 5 नदियां समुद्र से मिल जाती हैं।
नवजोत सिद्धू ने दिया आश्वासन
वहीं नवजोत सिद्धू ने राहुल गांधी को आश्वासन दिया कि वह पंजाब में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर उनके फैसले को स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा, 'लोगों के मन में यह सवाल है कि उन्हें (पंजाब में) इस संकट से कौन बचाएगा।' रोडमैप क्या है और चेहरा कौन है जो इन सुधारों को लागू करेगा। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक अनुशासित सैनिक की तरह मैं राहुल गांधी को विश्वास दिलाता हूं कि मैं उनके फैसले का पालन करूंगा। नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि हम सब एकजुट हैं। हम टीआरपी के लिए नहीं लड़ रहे हैं। सरकार बनाने के लिए लड़ रहे हैं।
There is no fight between us. Announce chief minister face for Punjab polls, we (Punjab Congress) will stand united: Punjab CM Charanjit Singh Channi said during a gathering where Congress leader Rahul Gandhi was also present pic.twitter.com/c3tkX5S408
— ANI (@ANI) January 27, 2022
We will ask Congress workers to decide Punjab Chief Ministerial candidate: Congress leader Rahul Gandhi at a virtual rally pic.twitter.com/NYDsoMRTic
— ANI (@ANI) January 27, 2022
हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं
वहीं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंच पर एकता दिखाने का प्रयास किया। वह सिद्धू को अपने करीब बुलाया। कहा कि हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है। पंजाब चुनावों के लिए मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा करें। हम एक साथ खड़े रहेंगे।
Posted By: Sandeep Chourey
- # punjab election
- # punjab election 2022
- # rahul gandhi
- # punjab congress
- # navi soch nava punjab
- # पंजाब विधानसभा चुनाव
- # राहुल गांधी
- # पंजाब कांग्रेस
- # नवी सोच नवा पंजाब
- # स्वर्ण मंदिर
- # naidunia