Ration Home Delivery Service: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक नई सर्विस की शुरुआत की है। जिसके बाद से जनता को राशन की दुकानों पर लंबी लाइन में खड़ा नहीं रहना होगा। अब उन्हें राशन घर पर ही मिल जाया करेगा। आप सरकार ने ''मुख्यमंत्री घर-घर राशन'' योजना को अधिसूचित कर दिया है। इस सुविधा में अब लोगों राशन की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं होगी। अब उन्हें होम डिलीवरी की सुविधा मिलेगी। इस योजना पर दिल्ली सरकार ने कहा कि गेहूं के आटे के पैकेट का वितरण किया जाएगा। सरकार खुद गेहूं को मिलों में पिसवाएगी और अलग-अलग पैकेट में पैक करेगी। वहीं चावलों को भी प्रोसेसिंग यूनिट्स में भेजा जाएगा। जहां उनकी सफाई होगी। ऐसे में लोगों को पहले ज्यादा साफ और पैक किया हुआ चावल मिलेगा। इसके साथ ही डिलीवरी ई-पीओएस मशीनों के जरिए बायोमैट्रिक के बाद होगी। जिसे योग्य लाभार्थी को राशन मिल सके। हालांकि घर-घर राशन योजना ऑप्शनल है। जो लोग राशन को घर पर नहीं मंगवाना चाहते, वह दुकानों पर जाकर ले सकते हैं। वहीं जिन्हें घर पर चाहिए उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बता दें आंध प्रदेश सरकार ने भी इस तरह की योजना की शुरुआत 1 फरवरी 2021 से की है।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Ration Home Delivery Service
- #ration home delivery
- #home delivery
- #home delivery serice
- #ration home delivery service
- #delhi government
- #pds
- #ration shop
- #cm arvind kejriwal
- #ration door delivery
- #ration home delivery service delhi