Republic Day 2021 Parade : देश में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। पिछले साल स्वतंत्रता दिवस समारोह को इस जानलेवा महामारी ने फीका कर दिया था। लेकिन गणतंत्र दिवस के लिए सरकार ने बड़ी तैयारी की है। भारत सरकार ने एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। इस एप की सहायता से लोग घर बैठे रिपब्लिक डे परेड का लाइव टेलीकास्ट देख पाएंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने इस एप को लॉन्च किया है। इसमें न केवल ऑर्डर ऑफ मार्च, प्रदर्शनों का सीधा प्रसारण साथ ही रूट मैप और पार्किंग का लाइव अपडेट भी देगा। सरकार ने एप को Republic Day Parade 2021 नाम दिया है। यूजर्स इसे प्ले स्टोर और एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और मेट्रोल रेल कॉर्पोरेशन ने 26 जनवरी को आने वाले मार्गों के बारे में पहले ही एक एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं किसानों की ट्रैक्टर परेड पर पुलिस विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली को राजधानी में तीन मार्गों की अनुमति है, लेकिन शर्त है कि आधिकारिक परेड के पूरा होने के बाद ही शुरू करेंगे।
कैसे करें डाउनलोड और एप को उपयोग
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर पर जाएं।
- वहां सर्च मेन्यू में Republic Day Parade 2021 टाइप पर सर्च करें।
- एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- एप के इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें वहां अपने पसंद की कैटेगरी का सिलेक्शन करें।
MoD has launched an app for the 72nd Republic Day Celebrations - Order of March, Tableaux, Performances, Fly Past, Parking & Route map, and live telecasts.
Android - https://t.co/8ZNIztNWsa
iOS - https://t.co/FVVl8bQvZP@CPDelhi @LtGovDelhi @DefenceMinIndia @PMOIndia pic.twitter.com/1XtlWen4Yj
— #DilKiPolice Delhi Police (@DelhiPolice) January 24, 2021
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Republic Day 2021
- #Republic Day 2021 Parade
- #republic day
- #republic day 2021
- #republic day parade
- #republic day parade 2021
- #republic day parade live
- #republic day parade mobile app
- #republic day app