Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो देखने में आ रहा है जिसे देखकर आप आश्चर्य चकित रह जांएगे। Facebook, Twitter, WhatsApp और Instagram पर वैसे तो कई वायरल वीडियो आपको देखने को मिलते होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। मात्र 48 सेकंड का यह वीडियो सचमुच आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय है। यह वीडियो एक सांप और चूुहे की लड़ाई का है। सुनकर ही आश्चर्य होता है क्योंकि सांप और चूहे की कभी लड़ाई नहीं होती है, बल्कि सांप चूहे को अपना शिकार बनाता है। लेकिन यही तो इस वीडियो की खासियत है। असल में, एक सांप ने चूहे के बच्चे को शिकार बना लिया था। वह उसे मुंह में भरकर तेजी से सरपट भागता चला जा रहा था। तभी अचानक उसकी मां मादा चूहा आ जाती है और वह बच्चे को बचाने के लिए सांप से लोहा लेती है। वह बुरी तरह सांप से भिड़ जाती है। उसके तेवर और हौसले देखकर आखिर सांप घुटने टेक देता है। वह मुंह में से चूहे के बच्चे को छोड़कर रोड के किनारे झाडि़यों में भाग जाता है। इस तरह साहस दिखाकर मादा चूहे ने अपने बच्चे को मौत में मुंह से बचा लिया या यूं कहें कि सांप के मुंह से शिकार छीन लिया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इसे वनसेवा के अधिकारी सुशांत नंदा Susanta Nanda ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट आज 27 नवंबर की शाम 5 बजे पोस्ट किया है। मात्र 3 घंटों में इसे डेढ़ हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और इसे 300 से अधिक बार री-ट्वीट किया जा चुका है।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Viral Video
- #Viral Videos
- #Viral Photos
- #Viral Photo
- #Vifral Video
- #SpecialStory
- #Video Went Viral
- #Viral Video Social Media
- #Susanta Nanda
- #Susanta Nanda Video
- #Susanta Nanda Twitter
- #Susanta Nanda Twitter Account
- #Susanta Nanda Twitter Videos
- #वायरल वीडियो
- #वायरल वीडियोज
- #वायरल वीडियो सोशल मीडिया
- #वायरल वीडियो टुडे
- #वायरल कंटेंट
- #वायरल फोटो
- #वायरल फोटोज
- #Snake Video
- #Viral Video Today