बेंगलुरू Weather Update । महाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक में भारी बारिश को तबाही मची हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और जान माल के लिए तेज बारिश से खतरा पैदा हो गया है। न्यूज एजेंसी एनएनआई के मुताबिक कर्नाटक के हुबली स्थित उनकाल झील भारी बारिश के कारण ओवरफ्लो होने लगी है।
#WATCH Karnataka: Unkal Lake in Hubli is overflowing due to heavy rainfall in and around the city. pic.twitter.com/RcBU3sz6jc
— ANI (@ANI) August 6, 2020
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के तटीय इलाकों मलनाड, उत्तरी अंदरूनी इलाकों में ज्यादा तेज बारिश हो रही है और इसके लगातार अभी जारी रहने की भी संभावना जताई जा रही है। कर्नाटक के पर्वतीय इलाकों कोडागू और चिकमंगलूर जिलों में भारी भूस्खलन की भी खबरें आ रही है।
मुख्यमंत्री ने जारी की मदद राशि
राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण हो रही तबाही को देखते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदुयुरप्पा ने आपात राहत के तत्काल 50 करोड़ रुपए की मदद राशि जारी कर दी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री खुद फिलहाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और एक निजी अस्पताल में कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं और साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों की अस्पताल से ही समीक्षा भी कर रहे हैं।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे