रायपुर। रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रूकी तो श्रमिक परिवार की ये बेटियां अपने परिजनों के लिए भोजन और पानी का इंतजाम करते ऐसे नजर आयीं। बड़े होकर इन्हें परिवार के भरण पोषण की महती जिम्मेदारी जो उठाना है।
Photo Gallery : तस्वीरों में देखिए छत्तीसगढ़ में कोरोना लॉकडाउन का हाल


रायपुर। पलायन कर जन्मभूमि से कोसों दूर आजीविका तलाशने गए थे। लॉक डाउन में फंसे रहकर तकलीफें भी झेली। गृहग्राम के नजदीकी रायपुररेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो यह नजारा दिखा।

रायपुर। प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने प्रशासन ने बस का इंतजाम किया है। श्रमिक अपने गृहग्राम जाने वाले बस ढूंढ रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि इस लॉक डाउन में अपनी मर्जी से पहुंच पाना हमारे बस में नहीं है।

रायपुर। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रायपुर स्टेशन में उतरने के बाद मासूम बच्ची को अपने हाथों से भोजन कराते हुए।

रायपुर। बचपन हर गम से बेगाना होता है। पलायन कर जाने वाले परिवार के ये बच्चे हर परिस्थितियों में खुशी से जी लेते हैं। मासूम नींद पूरा कर रही है। पास में बैठी बूढ़ी अम्मा मासूम की निगरानी कर रही है।

रायपुर। प्रवासी श्रमिक ट्रेन से उतरकर बस से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं। बस में बैठने के लिए आपाधापी करते श्रमिक।