मध्य प्रदेश में नौतपा के दौरान 12 जिलों में लू चली। सबसे अधिक 46 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो, रीवा, सीधी, ग्वालियर, नौगांव में रिकार्ड किया गया। भोपाल में तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कि सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। छतरपुर, ग्वालियर, रीवा, मुरैना, छिंदवाड़ा, सीधी, खरगोन, सतना, दमोह, टीकमगढ़, गुना, राजगढ़ जिले लू की चपेट में रहे। उधर कई इलाकों में जलसंकट की वजह से लोग पीने के पानी के लिए भी परेशान हो गए हैं।
Photo Gallery : नौतपा में जमकर तप रहा मध्य प्रदेश, देखिए तस्वीरें


जबलपुर में दिन में तपन इतनी ज्यादा है कि घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है।

जबलपुर में बरगी बांध के नजदीक दुर्गानगर गांव में गर्मी में कुआं सूखने लगा है, जिससे गांव के 500 लोगों के सामने जल संकट की स्थिति बन गई है। फोटो : ओपी नेमा

जबलपुर में बरगी बांध के नजदीक दुर्गानगर गांव कुएं का पानी तलहटी में पहुंच गया है, ये कभी सूख सकता है।

ग्वालियर में भीषण गर्मी पड़ रही है, यहां तापमान 46 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। दोपहर में धूप से बचने के लिए छाता और लू से बचने के लिए सिर पर तौलिया डालकर जाता युवक।

नौतपा में चल रही गर्म हवा से आगर-मालवा जिले में चमगादड़ों की मौत हो गई।

श्योपुर में लॉकडाउन में मिली राहत के बाद घर का चूल्हा जलाने के लिए मजदूर तपती दोपहर में खुद को झुलसाकर मेहनत से लोहे को आकार देने में जुट गए हैं। फोटो : इंसाफ कुरैशी